सीतामढ़ी : साफ सफाई एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

सीतामढ़ी : साफ सफाई एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण

Tree-planting-sitamarhi
सीतामढ़ी, 26 सितम्बर (रजनीश के झा)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, में क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी कार्यालय के कमरों की साफ सफाई के साथ एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर पौधारोपण किया गया। स्वच्छता ही सेवा के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में सीबीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसी सिलसिले में आज (26 सितम्बर, 2024 ) कार्यालय के विभिन्न कमरों का अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई किया गया एवं एक पेड़ माँ के नाम एक आम का पौधा लगाया गया। मौके पर जावेद अंसारी,  क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सीबीसी सीतामढ़ी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के साथ अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये जागरूक किया जा रहा है| मौके पर ग्यास अख्तर, तकनीकी सहायक, सीबीसी, सीतामढ़ी, अर्जुन लाल हरिजान, राकेश कुमार, संजय राय आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: