सीहोर। भोलेनाथ का एक अनोखा भक्त जिन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा करने की ठानी है, वह भी पदयात्रा करते हुए शहर में पहुंचा तो क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इस संबंध में जानकारी देते समाजसेवी अखिलेश सौलंकी ने बताया कि 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल पदयात्रा कर रहे दीपक कुमार त्रिवेदी का स्वागत कर महाकालेश्वर की ओर रवाना किया वह गत 1 जुलाई को प्रयागराज से पदयात्रा पर 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल पदयात्रा का संकल्प लेकर निकले दीपक कुमार त्रिवेदी सीहोर पहुंचे, पदयात्रा का स्वागत कर महाकाल की और रवाना किया। शिव भक्त ने बताया कि पैदल सफर के दौरान रास्ते में इन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे खराब मौसम, बरसात, आंधी तूफान व अन्य लेकिन थोड़ी देर आराम कर लेते हैं और जैसे ही मौसम शांत होता है फिर से अपनी पदयात्रा शुरू कर लेते हैं। स्वागत करने वालों में पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता अशीष गहलोत, अखिलेश पटेल सहित अन्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि दो ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ और बाबा वेदनाथ के दर्शन कर चुके हैं मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर ओंकारेश्वर के दर्शन करने जा रहा है, गुरुवार की रात्रि विश्राम कुबरेश्वर धाम पर होगा और उज्जैन आदि के लिए रवाना होंगे।
गुरुवार, 26 सितंबर 2024
सीहोर : 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले दीपक का स्वागत
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें