मधुबनी : विभिन्न मंदिरों में अनंत चतुर्दशी धूमधाम से मनाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 सितंबर 2024

मधुबनी : विभिन्न मंदिरों में अनंत चतुर्दशी धूमधाम से मनाया गया

Anant-chaturdashi-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला के विभिन्न मंदिरों सहित राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर बड़ा बाजार राउत पट्टी मंदिर पर अनंत चतुर्दशी धूमधाम एवं हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित रमन मिश्र ने मंदिर के मंहत राजेन राउत को पूरे विधि विधान एवं निष्ठा पूर्वक अनंत चतुर्दशी का पूजा पाठ संपन्न कराया। इस अवसर पर समाजसेवी और भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि अनंत चतुर्दशी व्रत भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है इस दिन श्री हरि ( विष्णु जी) की पूजा की जाए तो 14 वर्षों तक इसका अनंत फल मिलता है पौराणिक कथा के अनुसार पांडवों को भी इस व्रत के प्रताप से खाया राजपाठ मिला था। अनंत चतुर्दशी का विशेष महत्व है क्योंकि इस भगवान विष्णु जी के अनंत शक्ति और उनकी निरंत का प्रतीक माना जाता है अनंत शब्द का अर्थ होता है जिसका कोई अंत नहीं है। इसका मुख्य रूप से जीवन में आने वाले कठिनाइयां और दुखों का निवारण के लिए मनाया जाता है किसी दिन भगवान विष्णु की अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम नारायण राउत, राम बाबू राउत बिष्णु राउत मनोज राउत संजीव राउत छोटू राउत जगरनाथ राउत रूपेश राउत राजू राउत प्रवीण राउत राकेश राउत टूनटून राउत प्रकाश राउत सहित कई अन्य लोग एवं मां बहनें उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: