- संदिग्ध हाल में मिली युवती के शव का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से छानबीन में जुटी, असहाय परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सुबह भदोही के पंचभैय्या वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास के तीसरी मंजिल पर कमरे में युवती का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कमरे से बाहर निकाला। युवती का शव फंदे से लटका था। विधायक के आवास पर रह रहे लोगों के मुताबिक सोमवार की सुबह नौ बजे तक जब युवती नीचे नहीं आई तो विधायक ने नाश्ते के लिए आवाज लगाई। जिसके बाद घर के कुछ अन्य लोगों ने बताया कि ऊपर का कमरा अंदर से बंद है और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है। ऐसा सुनते ही विधायक का पूरा परिवार ऊपर पहुंचा। विधायक ने इसकी जानकारी पुलिस और युवती के परिजनों को दी। परिजनों ने बताया कि पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवती कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी। चूंकि पुलिस ने खुद दरवाजा तोड़कर शव निकाला है, इसलिए पुलिस ही इस मामले में कुछ जवाब दे सकती है। सीओ अजय कुमार चौहान ने बताया कि मृतक पिछले कई सालों से जाहिद बेग के घर में काम कर रही थी. उसी कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला है. सोमवार की सुबह जब वो काफी देर तक नहीं जागी, तो विधायक के परिवार देखा कि उसका शव पंखे से लटक रहा था. सीओ ने बताया कि नाजिया के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया जाएगा. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इस घटना पर सपा विधायक जाहिद बेग ने बताया कि नाजिया पिछले आठ साल से उनके घर में कामकर रही थी. उसे घर की ऊपरी मंजिल पर स्टोर रूम में रहने के लिए जगह दी गई थी. सुबह जब दूसरी नौकरानी उसको जगाने गई तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसक.इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें