सीहोर : अरनिया दाऊद ग्राम में विवाद की स्थिति, नहीं करने दी गणेश प्रतिमा की स्थापना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

सीहोर : अरनिया दाऊद ग्राम में विवाद की स्थिति, नहीं करने दी गणेश प्रतिमा की स्थापना

  • अनुसूचित जाति वर्ग में बना है आक्रोश, शमशान के रास्ते ओर सरकारी हैंडपंप पर अतिक्रमण नहीं करने दी गणेश प्रतिमा की अस्थाई स्थापना

Ganesh-puja-controversy-sehore
सीहोर। शमशान भूमि तक पहुंचने वाले सरकारी रास्ते और सरकारी हैंडपंप पर अतिक्रमण सहित शासकीय भूमि पर अस्थाई रूप से गणेश प्रतिमा की स्थापना नहीं करने देने को लेकर अरनिया दाऊद के अनुसूचित जाति वर्ग में आक्रोश बना हुआ है। इस मामले में मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिले के आष्टा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनियादाउद के ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि हमारे ग्राम में जो शमशीन भूमि तक जाने का शासकीय रान्ता है तथा सरकारी बैंडपम्प पर पानी भरने जाने का जो शासकीय राता है उन्त रास्ते पर ग्राम के दबंग व्यक्ति बद्रीप्रसाद, मांगीलाल] लक्ष्मीनारायर्  बद्री विश्वकर्मा कृपाजसिंह,  मोतीलाल, राप्रसाद, मांगीलाल ने मिलकर अतिक्रमण किया है । इन्हीं अतिक्रमणकरता के द्वारा सरकारी भूमि पर अस्थाई रूप से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बैठने भी नहीं दिया गया है अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया जा रहा है। आष्टा थाने में झूठी शिकायत कर पुलिस से भी प्रतंडित कराया जा रहा है। 


सरकारी हैंडपंप से महिलाओं को पानी भरने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौत मैयत हो जाने के समय शमशान पर अंतिम संस्कार करने जाने में भी दिक्कत  उत्पन्न की जा रही है जिसके चलते हमेशा गांव में विवाद की स्थिति बनी रहती है । कई बार तहसीलदार पटवारी को अतिक्रमण कि शकायतें  कर चुके है  लेकिन उल्टे कार्यवाही हमारे ऊपर ही की जा रही है। जबकि उक्त लोगों  द्वारा गांव की शांति भंग करने की लगातार कोशिश की जाती रही है। ग्राम के अनिल ,सजन, संजय, हेमराज, गजराज, देव सिंह ,देव भगत, करण सिंह, प्रहलाद, मेहरखान, शंकर लाल, धर्मराज, राजेंद्र,रवि, देवराज ,मुकेश ,भादर, सुनील, मंदरूप, भागीरथ, रीना बाई, शारदा बाई, बबिता बाई ,शानू बाई, भानु बाई अरुण बाई, सीता बाई, कुंता बाई, राधा बाई ,राजल बाई, शुगन बाई, अनीता बाई, सीमा बाई, पाचू बाई, लीला बाई, नेमू बाई ,शांता बाई आदि गमीणों ने पूरे मामले की जांच कर सरकारी भूमि, सरकारी शमशान, सरकारी हैंड पंप से अतिक्रमण हटने भगवान श्री गणेश  प्रतिमा स्थापना करने में  बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं: