- अनुसूचित जाति वर्ग में बना है आक्रोश, शमशान के रास्ते ओर सरकारी हैंडपंप पर अतिक्रमण नहीं करने दी गणेश प्रतिमा की अस्थाई स्थापना
सरकारी हैंडपंप से महिलाओं को पानी भरने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौत मैयत हो जाने के समय शमशान पर अंतिम संस्कार करने जाने में भी दिक्कत उत्पन्न की जा रही है जिसके चलते हमेशा गांव में विवाद की स्थिति बनी रहती है । कई बार तहसीलदार पटवारी को अतिक्रमण कि शकायतें कर चुके है लेकिन उल्टे कार्यवाही हमारे ऊपर ही की जा रही है। जबकि उक्त लोगों द्वारा गांव की शांति भंग करने की लगातार कोशिश की जाती रही है। ग्राम के अनिल ,सजन, संजय, हेमराज, गजराज, देव सिंह ,देव भगत, करण सिंह, प्रहलाद, मेहरखान, शंकर लाल, धर्मराज, राजेंद्र,रवि, देवराज ,मुकेश ,भादर, सुनील, मंदरूप, भागीरथ, रीना बाई, शारदा बाई, बबिता बाई ,शानू बाई, भानु बाई अरुण बाई, सीता बाई, कुंता बाई, राधा बाई ,राजल बाई, शुगन बाई, अनीता बाई, सीमा बाई, पाचू बाई, लीला बाई, नेमू बाई ,शांता बाई आदि गमीणों ने पूरे मामले की जांच कर सरकारी भूमि, सरकारी शमशान, सरकारी हैंड पंप से अतिक्रमण हटने भगवान श्री गणेश प्रतिमा स्थापना करने में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें