मधुबनी : 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में मनाया जाएगा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

मधुबनी : 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में मनाया जाएगा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान.

  • जिलाधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के सफल आयोजन को लेकर की बैठक
  • प्रखंड विकास पदाधिकारी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के प्रखंडस्तरीय नोडल पदाधिकारी होंगे

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बैठक कर स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के प्रखंडस्तरीय नोडल पदाधिकारी होंगे. सभी बीडीओ प्रतिदिन के कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर 12 सितम्बर तक जिला मुख्यालय में भेज दें. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ संबंधित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर लें. जिलाधिकारी ने नगर निगम मधुबनी सहित नगर निकाय के सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के दृष्टिकोण वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर लें, साथ ही सफाई के पूर्व उक्त ब्लैक स्पॉट का फोटो तथा सफाई के बाद का भी फोटो अपलोड करेंगे.


जिलास्तर पर 14 सितम्बर 2024 को समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित कर इस अभियान की विधिवत शुरुआत की जाएगी. 17 सितंबर को मधुबनी शहर में स्वच्छता पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, स्वयंसेवी संस्थानों के अधिकारी व सदस्य आदि भाग लेंगे. जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम जीविका सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर संबंधित प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करना सुनिश्चित करें. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय पदाधिकारियों को भी ससमय कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त स्वच्छता शपथ कार्यक्रम, स्वच्छता संबंधित पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण, निबंध लेखन, मेंहदी आदि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने कहा कि 13 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तैयारियों की पुनः उनके द्वारा समीक्षा की जाएगी. गौरतलब हो कि यह अभियान 14 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत जिलेभर में कई आयोजन यथा "तीन दिन एक गांव" अभियान, बिहार हमारा गौरव, स्वच्छता हमारी पहचान कार्यक्रम, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता दौड़, सेल्फी पॉइंट, दीवार चित्रण (वॉल पेंटिंग), सेल्फी प्रतियोगिता, विशेष ग्रामसभा, स्वच्छता दीप/रंगोली आदि का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को 12 सितम्बर की शाम तक विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिया है. उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क परिमल कुमार, ट्रेनी डीपीआरओ अमन कुमार आकाश, निर्देशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि से पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम जीविका सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा सभी बीडीओ एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: