हर जगह दलितों गरीबों व महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा हैं. इसके खिलाफ गरीबों और महिलाओं को संगठित होना. मांगे पूरी नहीं होने पर घेरा डालो -डेरा डालो आंदोलन शुरु होगा. आगे उन्होंने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी, रसोईया और जीवीका दीदियों के आंदोलन को सड़क से लेकर बिधान मंडल तक आंदोलन चलाया जा रहा है। आगे बाले 2025 के चुनाव में भाजपा और नीतिश को उखाड़ फेकना है. कार्यक्रम को भाकपा-माले नेता श्याम पंडित, मदनचंद्र झा, देवेंद्र कुमार, आईसा के राज्य नेता मयंक कुमार यादव, लखींद्र सदाय, वगैरह ने संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में 6 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौपा गया. 534 गरीबों के आय प्रमाणपत्र एवं 5 डिसमल जमीन व पक्का मकान पाने के लिए आवेदन जमा किया.सभा के अंत में नवादा में गरीबों दलितों के घर जलाये जाने एवं अन्य जगहों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर आंदोलन तेज करने का आहवान किया गया।
मधवापुर /मधुबनी, 23 सितंबर (रजनीश के झा)। भाकपा-माले के मधवापुर प्रखंड माले सचिव सह खेग्रामस के जिला सचिव कामेश्वर राम की अध्यक्षता एवं जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण के जरिये संचालित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के बिधान पार्षद सह पोलिटब्यूरो सदस्य शशि यादव ने कहा कि भाजपा जदयू के डब्बल इंजन बाली सरकार में आज पूरे बिहार के अंदर दलित गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया हैं. सर्वे के नाम पर गरीबों को उजाड़ने की साजिश हो रही हैं. भूमाफिया और दबंगो ने नवादा में 80 घर बाले महादलित टोला पर हमलाइ करके दर्जनों घरों को जला दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें