सीहोर : चन्द्रशेखर आजाद शासकीय पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 सितंबर 2024

सीहोर : चन्द्रशेखर आजाद शासकीय पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन

Seminar-in-sehore
सीहोर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय चन्द्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा तीन दिवसीय व्याख्यान माला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शीलचंद्र गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण देकर किया गया। मुख्य वक्ताओं का औपचारिक स्वागत विभागाध्यक्ष श्रीमती नोरा रूत कुमार एवं श्रीमती पूर्णिमा सिंह परिहार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।


व्याख्यान श्रृंखला के प्रथम दिवस 19 सितंबर को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र एवं प्रख्यात रंगकर्मी रोहित जैन द्वारा नाट्य के विविध आयाम विषय पर व्याख्यान दिया गया जिसमे उन्होंने नाट्य विधा की उत्पत्ति, प्रकार, एवं नाट्य के व्यावहारिक कौशल पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. जया शर्मा द्वारा 'भारतीय ज्ञान परंपराः साहित्य के संदर्भ में' एवं अंग्रेजी प्राध्यापक डॉ. मंजरी अग्निहोत्री द्वारा 'सोनेट्स उत्पत्ति एवं प्रकार' विषय पर व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान माला के अंतिम दिन डॉ. उजमा खान 'धाराप्रवाह अंग्रेजी कैसे बोलें' विषय पर विद्यार्थियों से रूबरू हुई। व्याख्यान माला में अन्य विभाग के प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: