दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 18 सितंबर 2024 को हुआ आंतरिक हैकाथॉन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 18 सितंबर 2024 को हुआ आंतरिक हैकाथॉन

Darbhanga-engineering-college
दरभंगा, 19 सितंबर (रजनीश के झा): दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE), दरभंगा ने 18 सितंबर 2024 को एक सफल आंतरिक हैकाथॉन का आयोजन किया। इस 12 घंटे की समयसीमा वाले आयोजन ने छात्रों को रचनात्मक परियोजनाओं पर सहयोग करने का अवसर प्रदान किया और इसे DCE तकनीकी क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया। यह हैकाथॉन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जहां विचारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। इस हैकाथॉन में 27 टीमों ने भाग लिया, जिनमें कुल 84 छात्र (107 पुरुष और 55 महिलाएं) शामिल थे। प्रत्येक टीम में 6 सदस्य थे। प्रतियोगिता के अंत में, प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) संदीप तिवारी ने शीर्ष 5 टीमों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।


Principal of DCE Darbhanga प्रोफेसर (डॉ.) संदीप तिवारी ने इस आयोजन की उद्देश्यों के बारे में बताया कि, "इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को नई क्षमताएँ सीखने, अन्य पेशेवरों के साथ नेटवर्किंग करने और वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए नवोन्मेषी समाधान तैयार करने का अवसर प्रदान करना है। इसके साथ ही, यह सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन कर उन्हें SIH 2024 में हमारे कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी प्रदान करता है।" फैकल्टी समन्वयक सहायक प्रोफेसर श्री अंकित कुमार ने कहा कि, "हैकाथॉन कॉलेज के सभी छात्रों के लिए खुला था, चाहे उनका प्रमुख कोई भी हो। 100 से अधिक छात्रों ने इस हैकाथॉन में भाग लिया और SIH के विषयों से संबंधित विविध परियोजनाओं पर काम किया।" मीडिया समन्वयक सहायक प्रोफेसर श्री विनायक झा ने इस आयोजन की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि, "हैकाथॉन बहुत ही सफल रहा, और छात्रों ने जो समाधान प्रस्तुत किए, वे बेहद नवोन्मेषी थे। विजेता टीमों का चयन उद्योग और शैक्षणिक जगत के जजों द्वारा किया गया। अब ये विजेता टीमें DCE दरभंगा का प्रतिनिधित्व SIH 2024 में करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: