सीहोर : क्षेत्र को स्वच्छ रखना जरूरी : सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

सीहोर : क्षेत्र को स्वच्छ रखना जरूरी : सुदेश राय

  • अब सीहोर विधानसभा क्षेत्र में शहर की तर्ज पर गांव-गांव दौडेंग़ी कचरा संग्रह करने की गाडिय़ां, विधायक सुदेश राय ने हरी झंडी दी

Clean-sehore
सीहोर। अब सीहोर विधानसभा क्षेत्र में शहर की तर्ज पर गांव-गांव में कचरा संग्रह करने के लिए वाहन चलाए जाऐंगे। इसकी शुरूआत  विधायक कार्यालय में विधायक सुदेश राय ने श्यामपुर पंचायत के लिए  कचरा वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक श्री राय यहां पर मौजूद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि आइए, इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ और विकसित समाज की ओर बढऩे का मार्ग भी प्रशस्त करता है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा देश में अभियान जारी है।


स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कचरा वाहन शुरू किया गया है. इसके तहत अब आगामी दिनों ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रह की गाडिय़ों का संचालन शुरु किया गया है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को ग्राम पंचायत श्यामपुर से की गई है. इसका उद्देश्य शहर की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे के सही प्रबन्धन और गांव को सुंदर स्वच्छ बनाना है. कचरा संग्रह गाडिय़ों में गीला और सूखा दोनों तरह के कचड़े का संग्रह किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता और कचरा प्रंबधन के लिए लोग अवेयर हो सकें और कचरे को लाभ का सौदा बना सकें। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीहोर जनपद सीईओ नमिता बघेल ने बताया कि आगामी दिनों में एक दर्जन से अधिक कचरा वाहन चलाए जाऐंगे। वहीं श्यामपुर पंचायत के सचिव मुकेश पाटीदार ने बताया कि कचरा संग्रह वाहन ग्राम पंचायत द्वारा चलाया जाएगा, जिनका सम्पूर्ण प्रबंध पंचायत के माध्यम से किया जाएगा। वहीं वाहन के ईंधन और खर्चों के व्यय की बात करें तो इसका व्यय ग्राम पंचायत कचरा संग्रह जैसे आय के स्रोत से वहन करेंगी। इस मौके पर विधायक श्री राय के द्वारा ग्राम पंचायत श्यामपुर के सरपंच नवीन चौहान, ब्लाक समन्वयक बृजमोहन मालवीय के अलावा क्षेत्र के पंच आदि शामिल थे। सरपंच श्री चौहान ने कहा कि विधायक श्री राय के द्वारा क्षेत्र की सभी बुनियादी समस्याओं का हल किया जा रहा है, गत दिनों करोड़ों रुपए की लागत से अस्पताल का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निदान हो जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: