- अब सीहोर विधानसभा क्षेत्र में शहर की तर्ज पर गांव-गांव दौडेंग़ी कचरा संग्रह करने की गाडिय़ां, विधायक सुदेश राय ने हरी झंडी दी
स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कचरा वाहन शुरू किया गया है. इसके तहत अब आगामी दिनों ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रह की गाडिय़ों का संचालन शुरु किया गया है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को ग्राम पंचायत श्यामपुर से की गई है. इसका उद्देश्य शहर की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे के सही प्रबन्धन और गांव को सुंदर स्वच्छ बनाना है. कचरा संग्रह गाडिय़ों में गीला और सूखा दोनों तरह के कचड़े का संग्रह किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता और कचरा प्रंबधन के लिए लोग अवेयर हो सकें और कचरे को लाभ का सौदा बना सकें। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीहोर जनपद सीईओ नमिता बघेल ने बताया कि आगामी दिनों में एक दर्जन से अधिक कचरा वाहन चलाए जाऐंगे। वहीं श्यामपुर पंचायत के सचिव मुकेश पाटीदार ने बताया कि कचरा संग्रह वाहन ग्राम पंचायत द्वारा चलाया जाएगा, जिनका सम्पूर्ण प्रबंध पंचायत के माध्यम से किया जाएगा। वहीं वाहन के ईंधन और खर्चों के व्यय की बात करें तो इसका व्यय ग्राम पंचायत कचरा संग्रह जैसे आय के स्रोत से वहन करेंगी। इस मौके पर विधायक श्री राय के द्वारा ग्राम पंचायत श्यामपुर के सरपंच नवीन चौहान, ब्लाक समन्वयक बृजमोहन मालवीय के अलावा क्षेत्र के पंच आदि शामिल थे। सरपंच श्री चौहान ने कहा कि विधायक श्री राय के द्वारा क्षेत्र की सभी बुनियादी समस्याओं का हल किया जा रहा है, गत दिनों करोड़ों रुपए की लागत से अस्पताल का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निदान हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें