- जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश
विस्फी प्रखंड निवासी सजदा खातून द्वारा निजी भूमि पर जबरन सड़क एवं नाला निर्माण कराय जाने से संबंधित शिकायत किया। प्रखंड कलुआही निवासी मनोज झा द्वारा जालसाजी कर निजी जमीन को अन्य किसी व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री कर डरा धमका कर बलपूर्वक बेदखल करने संबंधित शिकायत किया। प्रखंड झंझारपुर निवासी सत्यनारायण महतो के द्वारा प्रखंड इकाई माधवपुर में शारीरिक शिक्षक के नियोजन से संबंधित आवेदन दिया गया। मधेपुर प्रखंड निवासी बैद्यनाथ महतो द्वारा आवेदन दिया गया कि मधेपुर प्रखंड से मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत अनुदान पर बीज लिया परंतु अनुदान की राशि अभी तक नहीं मिली है। मध्य विद्यालय कन्हौली मलिक टोल प्रखंड खजौली के प्रधानाध्यापक के द्वारा आवेदन दिया गया कि वर्ग 1 से वर्ग 8 कक्षा के मात्र तीन कैमरा है वर्ग 1 से 8 वर्ग कक्षा के लिए भवन निर्माण से संबंधित आवेदन दिया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें