मधुबनी : परिवादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

मधुबनी : परिवादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

  • जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश

Madhubani-dm-janta-darbar
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले भर से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया है. गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 06 सितंबर को कुल 92 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले.


विस्फी प्रखंड निवासी सजदा खातून द्वारा निजी भूमि पर जबरन सड़क एवं नाला निर्माण कराय जाने से संबंधित शिकायत किया। प्रखंड कलुआही निवासी मनोज झा द्वारा जालसाजी कर निजी जमीन को अन्य किसी व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री कर डरा धमका कर बलपूर्वक बेदखल करने संबंधित शिकायत किया। प्रखंड झंझारपुर निवासी सत्यनारायण महतो के द्वारा  प्रखंड इकाई माधवपुर में शारीरिक शिक्षक के नियोजन से संबंधित आवेदन दिया गया। मधेपुर प्रखंड निवासी बैद्यनाथ महतो द्वारा आवेदन दिया गया कि मधेपुर प्रखंड से मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत अनुदान पर बीज लिया परंतु अनुदान की राशि अभी तक नहीं मिली है। मध्य विद्यालय कन्हौली मलिक टोल प्रखंड खजौली के प्रधानाध्यापक के द्वारा आवेदन दिया गया कि वर्ग 1 से वर्ग 8 कक्षा के मात्र तीन कैमरा है वर्ग 1 से 8 वर्ग कक्षा के लिए भवन निर्माण से संबंधित आवेदन दिया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.

कोई टिप्पणी नहीं: