सीहोर : भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को किया याद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 सितंबर 2024

सीहोर : भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को किया याद

  • पंडित उपाध्याय का जीवन समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पित रहा-मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति

Sehore-city-bjp
सीहोर। शहर के लीसा टाकीज स्थित सीहोर विधानसभा कार्यालय में भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में आस्था के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर याद किया और इसके अलावा मंडल के तत्वाधान में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक 92 बूथों पर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने कहा कि वंचितों के उत्थान के प्रति पंडित श्री उपाध्याय समर्पित रहे। इसके अलावा सभी बूथों पर महा सदस्यता अभियान में भाजपा की विचार से युवाओं को जोड़ा गया।


बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम यादव सहित अन्य ने विधायक कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एकात्मक मानववाद के प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती प्रताप मंडल की ओर से मनाई गई। इस मौके कार्यकर्ताओं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प हार चढ़ाए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाएं और उनके बताए मार्ग पर चलने की सीख ली। पंडित उपाध्याय के जीवन चरित्र पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि पंडित उपाध्याय का जीवन समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने अंत्योदय सिद्धांत पर चलकर लोगों की सेवा करने का काम किया। इस मौके पर भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता, मान सिंह पवार, मांगीलाल मंझेडा, कमलेश राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, मोहन चौरसिया, अशोक सिसौदिया, कन्हैया लाल मालवीय, संतोष कुशवाहा, विपिन सास्ता, राजू सिकवार, गोपाल सोनी, राजेश परिहार, हरीश राठौर, अनुप चौधरी, सुरेन्द्र राठौर, पवन जैन, प्रवेश राठौर, लखन चौरसिया, महेश वर्मा, सुनील राय, तुषार सोनी, जितेन्द्र यादव, हर्ष ताम्रकार, अजय दिनकर, सीमा परिहार, रेखा चौरसिया, मनोरमा शर्मा, सोनू ठाकुर, सीमा शर्मा, ज्योति पांडे, सोनू चंद्रवंशी आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: