मधुबनी, 28 सितंबर (रजनीश के झा)। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा फ्लैश फ्लड की चेतावनी/ पूर्वानुमान एवं नेपाल क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के आलोक में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय सभागार में मीडिया को संबोधित करते हूुए कहा कि संबंधित अधिकारी /अभियंता कल शुक्रवार की रात्रि से ही तटबंधों की लगातार निगरानी कर रहे हैं एवं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होने कहा कि कोसी बेसिन के इलाकों में भारी बारिश होने से जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो के आसपास बसे निवासियों को सचेत किया जा रहा है। नदी के आस-पास नीचले क्षेत्रो में एवं संभावित बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को निर्धारित सुरक्षित स्थान में जाने के लिए अपील की जा रही है, जहॉ उनको ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। एसडीआरएफ की पूरी टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु मधेपुर में पहुँचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। एडीएम आपदा सहित कई वरीय अधिकारी क्षेत्र में पहुँचकर स्थानीय अधिकारियों से मिलकर स्थिति की जायजा ले रहे है। उन्होने कहा कि एतिहातन सभी प्रकार की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
शनिवार, 28 सितंबर 2024
मधुबनी : बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें