- डीएम के निर्देश पर जिले के 60 अधिकारियों ने अपने-अपने निर्धारित पंचायतों में पहुँचकर चल रही विकास योजनाओं का किया जाँच
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विस्फी प्रखंड के बिस्फी पंचायत में पहुँचकर महादलित टोला सहित कई वार्डो में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने माहदलित टोला वार्ड नंबर 4 एवं 5 में पहुँचकर नल-जल योजना, पीडीएस दुकान, संपर्क पथ,स्कूल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत घरों में नल जल योजना से जलापूर्ति सुनिश्चित करवाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शिविर का आयोजन कर सभी लाभुकों का राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करवाये। उन्होंने तारा देवी की पीडीएस दुकान के स्टॉक का भौतिक एवं पॉश मशीन से निरीक्षण किया,जो सही पाया गया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से भी सरकार की योजनाओं के संबंध में फीड बैक भी लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण उपरांत प्रखंड के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने नल जल योजना के बकाया बिजली बिल का भुगतान एवं अनुरक्षको के मानदेय के भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मेजर एवं माइनर कारण से बंद पड़े सभी नल जल योजनाओं की सूची उपलब्ध करवाए ताकि उसकी ससमय मरम्मती करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि नल जल योजना से नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा की सभी नल जल योजनाओं के लाभुकों से 30 रुपया मासिक चार्ज भी प्राप्त करे। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान की सफलता को लेकर कई निर्देश दिए। गौरतलब हो कि डीएम के निर्देश पर जिले के 60 अधिकारियों ने अपने-अपने निर्धारित पंचायतों में पहुँचकर चल रही विकास योजनाओं का जाँच किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें