- नगर निगम मधुबनी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 17 सितंबर प्रातः 6 बजे वाटसन स्कूल से प्रारंभ होगी पदयात्रा.
मधुबनी (रजनीश के झा)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिलेवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से नगर निगम मधुबनी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में 17 सितंबर को प्रातः 6 बजे वॉटसन स्कूल से स्वच्छता पदयात्रा का आयोजन किया गया है। पदयात्रा की शुरुआत जिलाधिकारी के द्वारा स्वच्छता ही सेवा बैलून उड़ाकर की जाएगी. यह यात्रा वॉटसन स्कूल से प्रारंभ होकर स्टेशन होते हुए गंगासागर शंकर चौक और बाटा चौक एवं थाना चौक होते हुए पुनः वॉटसन स्कूल पहुंचकर समाप्त होगी. गौरतलब है कि जिले में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम की कड़ी में जिलाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिलेवासियों में साफ-सफाई का महत्त्व के प्रचार प्रसार के लिए पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उक्त पदयात्रा में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित जिले के सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ ही जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे, जीविका दीदी, आगनवाड़ी सेविका, रेड क्रॉस, नेहरू युवा केंद्र, वॉलंटियर और एनसीसी कैडेट्स आदि के द्वारा भी पदयात्रा में भाग लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें