- आलोक शर्मा ने सीहोर जिला भाजपा के सदस्यता अभियान की तीन चरणों में बैठकें कर, की समीक्षा समय सीमा में लक्ष्य को पूर्ण करने के दिए निर्देश
सीहोर । आज हम सब भाजपा में जो आये है,कार्य कर रहे है इसके पीछे हम सब का एक ही ध्येय है की भारत माता को परम वैभव तक पहुचाना है। भारतीय जनता पार्टी में कार्य कर रहा प्रत्येक कार्यकर्ता देवतुल्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं । हम सभी भारतीय जनता पार्टी में समाज सेवा के रूप में कार्य करने आए हैं और कार्य कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी में लेना बैंक की तरह नहीं, देना बैंक की तरह जनता जनार्दन की सेवा करें । जिस कार्यकर्ता में गुण संपदा होगी वही कार्यकर्ता पार्टी में आगे बढ़ सकते हैं । राजनीति में हम स्व प्रेरणा से आए हैं,किसी भी कार्यकर्ता को किसी ने पार्टी में आने के लिये पीले चावल देकर आमंत्रित नहीं किया है हम स्व प्रेरणा से इसलिए आए हैं कि देश में एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसके लिए सबसे पहले राष्ट्र है । राष्ट्र ही सर्वोपरि है के मूल मंत्र को लेकर देश सेवा समाज सेवा का कार्य भाजपा करती है । उक्त उदगार भाजपा के जिला सदस्यता प्रभारी श्री आलोक शर्मा सांसद ने आज सीहोर जिला भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित कोर कमेटी,जनप्रतिनिधियों की बैठक एवं होटल क्रिसेंट ग्रीन पार्क,जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित अलग अलग तीन बैठकों को संबोधित करते हुए कहे। श्री आलोक शर्मा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और इस पार्टी में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है । देश मे ये ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है । इसीलिए देश में हमारी भारतीय जनता पार्टी की अन्य पार्टियों के तुलना में अलग पहचान है। इस पार्टी को देश का प्रत्येक नागरिक अलग रूप में देखता है । श्री आलोक शर्मा ने सीहोर जिले में भारतीय जनता पार्टी की आज तीन चरणों में आयोजित विभिन्न बैठकों में भाग लिया एवं चल रहे सदस्यता अभियान की प्रगति को लेकर समीक्षा की एवं शेष 10 दिनों में दिये लक्ष्य को पूर्ण करने में सभी कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों को प्राण प्रण से जुट जाने का आव्हान किया। श्री आलोक शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस पार्टी में आज प्रत्येक कार्यकर्ता भारत मां को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए प्राण प्राण से कार्य कर रहा है । पार्टी में हम एक विचार को लेकर आये है और वो विचार है राष्ट्रवाद का विचार,व्यक्ति खराब हो सकता है लेकिन राष्ट्रवाद का विचार खराब नहीं हो सकता है। पार्टी में जो भी कार्यकर्ता कार्य कर रहा है उन सबके कार्यों का भारतीय जनता पार्टी में कोई यह नहीं सोचे कि वह इतना कार्य करता है लेकिन उसका कोई मूल्यांकन नहीं है। यही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता के कार्यों का मूल्यांकन होता है,क्योंकि इसमें कई ऐसी अदृश्य आंखें होती है जो कार्यकर्ताओं के कार्यों को नीचे से लेकर ऊपर तक पहुंचा ती है । आज हमारी पार्टी अब वो पार्टी नही है, आज भारतीय जनता पार्टी लगभग पेपर लेस हो कर लगभग पूरी तरह से डिजिटल हो गई है । अब बतोलेबाजो की बातों पर नही किये कार्य जो की डेक्स बोर्ड पर नजर आ जाते है उस पर विश्वास किया जाता है । यही कारण भी है की भारतीय जनता पार्टी को देवतुल्य कार्यकर्ताओं की पार्टी कहा जाता है । आज आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ के कारण ही हमारी मध्य प्रदेश में लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है । देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है । वही मध्य प्रदेश में कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और कार्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण ही 29 में से 29 लोकसभा की सीट जीतकर हमने इतिहास रचा है । श्री आलोक शर्मा ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा आप बताएं हम भाजपा में क्यों हैं.! क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में हम जो कार्य करते हैं उसके पीछे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का वो दर्शन है जिसमे अंतिम व्यक्ति की सेवा ही हमारा लक्ष्य है । भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से अलग है, । कार्यकर्ता इस पार्टी में शामिल है और वह कार्य कर रहा है लेकिन उसके मन में अगर यह है कि हम इस पार्टी में कार्य के बदले कुछ पा लेंगे तो यह संभव नहीं है,पा लेंगे को भूल जाओ । पार्टी में कोई व्यक्ति बुरा,खराब हो सकता है,लेकिन हमारे विचार कभी गलत नहीं हो सकते । आज एक पौधे के रूप में लगी यह पार्टी जो बट वृक्ष के रूप में आपको नजर आ रही है इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजय राजे सिंधिया, सुंदरलाल पटवा, सुंदर सिंह जी भंडारी, कैलाश जोशी, कैलाश जी सारंग,लक्ष्मीनारायण जी पांडे जैसे अनेकों नेताओं का खून और पसीना इस पार्टी को बट वृक्ष के रूप में बनाने में लगा है। उन्होंने अपने परिश्रम से इस पार्टी को खड़ा किया है। पहले वो जमाना था जब हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिन्होंने इस पार्टी को खड़ा किया है वह चुनाव प्रचार साइकिल, बस, रेल से सफर कर प्रचार करने निकलते थे । चने मुरमुरे खाकर भी उन्होंने प्रचार किया । लेकिन चरैवेति चरैवेति के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए आज पार्टी बट वृक्ष के रूप में आपके सामने खड़ी है । आज यह पार्टी डिजिटल हो गई है अब संगठन पर्व के तहत पूरे देश में सदस्यता अभियान 2024 चल रहा है । जो दिए गए लक्ष्य को हम सभी को समय सीमा में पूर्ण करना है । आज सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी श्री आलोक शर्मा ने सर्वप्रथम स्थानीय विश्रामगृह में सीहोर जिला भाजपा कोर कमेटी की बैठक ली, उसके पश्चात सीहोर जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई । वहीं जिले से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी की बैठक होटल क्रीसेंट ग्रीन पार्क में संपन्न हुई । इस अवसर पर सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने भी बैठक को संबोधित किया । जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी धारासिंह पटेल ने अभी तक सदस्यता अभियान की प्रगति से जिला प्रभारी को अवगत कराया। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने उक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज सम्पन्न समीक्षा बैठक में सीहोर विधायक सुदेश राय,आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,भूपेन्द्र सिसौदिया,नरेश मेवाडा सीताराम यादव,राजकुमार गुप्ता,रवि नागले,धारासिंह पटेल,जीवनसिंह मंडलोई,मायाराम गौर, रचना सुरेंद्र मेवाडा,हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा, सुदीप प्रजापति सहित सभी अपेक्षित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, मोर्चो, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष-संयोजक, मंडलो के अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें