यह अस्पताल अब 200 की जगह 300 बिस्तर का हो जाएगा। जिला अस्पताल का विधायक श्री राय ने निरीक्षण किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन को देखा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अभी इस भवन में फिनिशिंग का काम चल रहा है। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। समय-समय पर संबंधित अधिकारी गुणवत्ता का परीक्षण करें और भवन निर्माण द्वारा जारी मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने भवन निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
सीहोर। गुरुवार को विधायक सुदेश राय ने जिला चिकित्सालय सीहोर के नवीन निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। चिकित्सालय के भवन के बारे में विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखने व जिला चिकित्सालय का निर्माण जल्द से जल्द करने व आमजन को चिकित्सा के नये संसाधन जिला चिकित्सालय में उपलब्ध करवाना ही हमारी प्राथमिकता है। जिला अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। अब इसमें कुछ काम बचा है जो किया जा रहा है। सितंबर के अंतिम सप्ताह तक इस काम के पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद अक्टूबर से जिला अस्पताल को यह नया भवन मिल जाएगा। इसके बन जाने के बाद मरीजों को काफी सुविधा मिलने जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें