सीहोर : नेशनल अंडर-14 में स्वर्ण पदक हासिल कर लौटी बेटियों को कलेक्टर ने किया सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

सीहोर : नेशनल अंडर-14 में स्वर्ण पदक हासिल कर लौटी बेटियों को कलेक्टर ने किया सम्मान

  • आज से आरंभ होगी राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता

Sehore-girl-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर लंबे समय से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली दो बेटियों ने नीमच में आयोजित की गई नेशनल अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, उनके स्वर्ण पदक हासिल कर लौटने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अपने कार्यालय में उनका सम्मान किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी और कोच शामिल थे। वहीं बुधवार से स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए यूथ लीग राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि मंगलवार को नेशनल अंडर-14 में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली शहर की प्रतिभाशाली बेटियां अशिका जैन और आकृति गौर का सम्मान कलेक्टर श्री सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और चर्च मैदान पर नियमित रूप से सीनियर कोचों के द्वारा खिलाडिय़ों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा गत दिनों स्वच्छता अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, अब बुधवार से यूथ लीग राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश की 14 टीम शामिल रहेगी। शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर बेटियों को बधाई देने वालों में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सन्नी महाजन, नरेश मेवाड़ा, मोहन चौरसिया, मनोज दीक्षित मामा, मधुर विजवर्गीय, कमलेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राजेन्द्र वर्मा, अनिल राय, दीपक शर्मा, आनंद उपाध्याय, विपिन पवार, दीपक गुरवानी, अरुण राठौर, अत्ता उल्ला खान, आलोक शर्मा आदि शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: