- बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अन्य लोगों से सांझा न करें : अध्यक्ष हरीश अग्रवाल
सीहोर। भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पेंशनरों को साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई और कहा बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अन्य लोगों से सांझा न करें। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल द्वारा की गई। बैठक मे सीहोर जिले के भारतीय स्टेट बैंक के पेंशनर्स बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरम्भ मे सीहोर इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित हुए सभी अतिथियो, सदस्यो और उपस्थित सभी परिवार के सद्स्यो का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन मे सभी की उपस्थिति से खुशी जाहिर कर सीहोर इकाई के क्रियाकलापों पर भी संक्षिप्त में जानकारी देते उन्होने शासन द्वारा आरम्भ की गई 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिये जारी आयुष्मान कार्ड योजना के बारे मे विस्तृत जनकारी प्रदान की और इकाई के साथियो को दिए जाने वाले सहयोग के बारे मे विस्तृत से बताया, इसके अलावा इकाई में सम्मिलित होने वाले सभी सात सदस्यो का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सीहोर इकाइ के सचिव रघुनाथ सिंह वर्मा ने सीहोर इकाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इकाई के आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष गिर्जेश शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे सर्व सम्मति से पारित किया गया, इकाई का बैंक प्रबंधन के साथ समंवय, इकाई के सदस्यो को दिये जाने विभिन्न प्रकार के सहयोग आदि के बारे में उपस्थित सभी साथियो को बताया की किस प्रकार आज के साइबर फ्राड से बचा जाये, अन्य आवश्यक सावधानियो जैसे एचआरएमएस पोर्टल को देखना, आपने पुराने खातो को केवायसी अपडेट कराना, पेनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना, प्राप्त होने वाली सही पेंशन राशि की जांच करना, डिजिटल आई कार्ड बनवाना तथा बैंक मे उचित अथारिटी फार्म प्रस्तुत करना जिससे पेंशनर के नही रहने पर उनकी पूंजी का भुगतान सही वारिस को मिल सके आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्रस्तुत की।
इकाई के सदस्यो की समस्याओ व सुझाओ पर भी परिचर्चा
बैठक के दौरान इकाई के सदस्यो की समस्याओ व सुझाओ पर भी परिचर्चा कर समाधान दिये गये। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर एसोसिएशन की सीहोर इकाई के लिये अगले दो वर्ष के लिये कार्यकारिणी का सर्वसम्माति से चुनाव कर गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ब्रजेश पालीवाल, रमेश वर्मा, सचिव रघुनाथ सिंह वर्मा सह सचिव जीएस सिसोदिया, कोषाध्यक्ष गिर्जेश शर्मा, महिला प्रतिनिधि नम्रता गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य हीरालाल यदव शुजालपुर, रमेश राठौर नसरूल्लगंज, लतीफ खान, अशोक बरेठा, सतीश डावरे, नरेश माथुर आदि का चुनाव किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्थित अतिथियो, सदस्यो व परिवार के सदस्यो का आभार प्रदर्शन इकाई के उपाध्यक्ष श्री पालीवाल ने किया। बैठक में दीलिप गुप्ता, लखन तोमर, हीरालाल यादव, हरि शर्मा नारायण प्रसाद, पवन चौरसिया, रमेश वर्मा, गौरव कारपेंटर, महेश तिवारी, रवि राठौर, राजेश रायकवार, विक्रम राठौर, कमलेश नामदेव, लक्ष्मण वैष्णव, सतीश डावरे, रमेश वर्मा, मनोहर बोयत, आरसी मालवीय, गोविंद मेवाडा आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें