मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस दौरान मधुबनी, बिस्फी, हरलाखी, बेनीपट्टी, और झंझारपुर के राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ, राज्यसभा सांसद संजय यादव, राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, और राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी उपस्थित रहे। इन सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर संगठन की मजबूती और क्षेत्र के विकास पर विशेष जोर दिया। तेजस्वी यादव के इस दौरे ने क्षेत्र में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के सहयोग से यह आयोजन बेहद सफल रहा और भविष्य की रणनीतियों के लिए नई दिशा तय की गई।
रविवार, 15 सितंबर 2024
मधुबनी : तेजस्वी यादव के मधुबनी दौरे पर सफल कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें