सीहोर : सुख समृद्धि और अच्छी फसल की कामना को लेकर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 सितंबर 2024

demo-image

सीहोर : सुख समृद्धि और अच्छी फसल की कामना को लेकर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

  • ग्रामीण हर साल जुलूस के रूप में जाते है चिंतामण गणेश मंदिर

WhatsApp%20Image%202024-09-12%20at%205.55.42%20PM
सीहोर। पिछले चार सालों से अच्छी बारिश और सुख, समृद्धि के साथ अच्छी फसल की कामना को लेकर ग्राम थूना के ग्रामीण भगवान गणेश का झंडा निकालते आ रहे है। इसी के चलते गुरुवार को भी ग्रामीणों ने ग्राम थूना के हनुमान मंदिर से लेकर सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर तक जुलूस निकालकर भगवान गणेश को झंडा अर्पण किया। ग्रामीण महेंद्र राजपूत ने बताया कि पांच साल पहले बहुत कम बारिश हुई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने भगवान गणेश से अच्छी बारिश की कामना कर जुलूस प्रारंभ किया था। लगातार पांच साल से ग्रामीण इसी तरह जुलूस निकालते है। इस साल उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई है। इसके बाद भी ग्रामीणों ने हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत अनुसार सीहोर स्थिति प्राचीन चिंतामण गणेश मंदिर तक जुलूस निकालकर भगवान गणेश को झंडा अर्पित किया। और अच्छी फसल और सभी के सुख समृद्धि की कामना की।


पैदल जाते है ग्रामीण

पांच साल पहले शुरू हुई चल समारोह की परंपरा आज भी ग्रामीण निभा रहे है। ग्राम थूना स्थित हनुमान मंदिर से पदयात्रा के रूप में शुरू हुआ चल समारोह करीब 15 किलोमीटर की यात्रा तय कर शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचा। इस दौरान सभी ग्रामीण पदयात्रा करते हुए नंगे पाव भजनों की धुन पर थिरकते हुए चिंतामण गणेश मंदिर पहुंचे। जहां पर पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन कर कामना की।


पांच साल तक झंडा निकालने की ग्रामीणों ने की थी कामना

भगवान गणेश पर श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ गणेश उत्सव के दौरान पांच साल पहले ग्रामीणों ने जुलूस निकालने की शुरुआत की थी। इसके बाद हर साल ढोल और डीजे पर झूमते हुए ग्रामीण गणेश मंदिर पहुंचते है। जहां पर ग्राम थूना सहित आसपास के ग्रामीण अच्छी बारिश, अच्छी फसल और सभी की सुख समृद्धि की कामना करते है। ग्रामीणों ने बताया कि इस साल मनोकामना के पांच साल पूर्ण हो गए है, लेकिन अब यह हमारी परंपरा बन गया है। भगवान गणेश की इच्छा रही तो यह जुलूस निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान मनोहर पटेल, सरपंच प्रितम सिहं,सुमेर सिंह मुकद्दम,  पूर्व सरपंच अचल सिंह, नरेश मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *