आईआईटी चेन्नई के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना व नगर निगम के भेलुपुर जोन के 54 हज़ार घरों में लगाये गये क्यूआर कोड योजना का उद्घाटन कियावाराणसी (सुरेश गांधी)। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भाजपा द्वारा मनाएं जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाते हुए 74 किग्रा के बने विशाल लड्डू को काटकर मोदी के जन्म दिवस को सेलिब्रेट किया, तो दुसरी तरफ काशी के कोतवाल काल भैरव दरबार में मत्था टेकने के बाद वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान के कार्यक्रमों में भाग लिया। रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 में प्रतिभाग करते हुए योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चेक वितरित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी ने रिमोट बटन दबाकर 1143 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करने के साथ ही आईआईटी चेन्नई के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना तथा नगर निगम के भेलुपुर जोन के 54 हज़ार घरों में लगाये गये क्यूआर कोड योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान नगर निगम की क्यूआर कोड से लैस कूड़ा उठान गाड़ियों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हए मुख्यमंत्री ने सभी को अनंत चतुर्दशी, सृष्टि के रचयिता शिल्पी विश्वकर्मा जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई देते पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि मोदी जनभावनाओं के हर आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे है। इन आकांक्षाओ को पिछले 11 साल में जो पंख लगे है, वे बचे चार सालों में एक उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है, अगले तीन साल में तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से आज भारत विकास की नयी ऊंचाईयों को छू रहा है। 2014 के पहले भारत में अराजकता, उग्रवाद, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बुनियादी सुविधाओं का अभाव अपने चरम पर था। लेकिन आज भारत विश्व के देशों में अग्रिंम पंक्तियों में खड़ा है। उन्होंने हा कि पहले की सरकारें सिर्फ और सिर्फ तुष्टीकरण करते हुए भारत के आस्था पर आघात करती थी, अब बदलते हुए विकसित भारत को देखा जा रहा है।
मंगलवार, 17 सितंबर 2024
वाराणसी : सीएम योगी ने 1143 स्मार्ट क्लास का किया का लोकार्पण
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें