सीहोर : स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ पखवाड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2024

सीहोर : स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ पखवाड़ा

Swachh-bharat-mission-sehore
सीहोर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सेवा और स्वच्छता ही संस्कार है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समुदाय के सदस्यों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है स्वछता सिर्फ एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस पखवाड़े के दौरान बच्चों को साफ सफाई प्लास्टिक का कम उपयोग और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के महत्व के बारे में बताया जाएगा।


शारदा विद्या मंदिर में यह आयोजन किया गया, जिसमें आयकर विभाग के प्रमुख पदाधिकारी गोविंद खंडेलवाल और उनके समस्त आयकर विभाग और 4 एमपी गल्र्स बटालियन की कैडेट और सीटीओ सोनम सेन 1 एमपी नवल यूनिट एएनओ अमित गांधी तथा विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती भारती शर्मा उपस्थित रहे। श्रीमती भारती शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की आदतें विकसित करने के लिए प्रेरित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: