शारदा विद्या मंदिर में यह आयोजन किया गया, जिसमें आयकर विभाग के प्रमुख पदाधिकारी गोविंद खंडेलवाल और उनके समस्त आयकर विभाग और 4 एमपी गल्र्स बटालियन की कैडेट और सीटीओ सोनम सेन 1 एमपी नवल यूनिट एएनओ अमित गांधी तथा विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती भारती शर्मा उपस्थित रहे। श्रीमती भारती शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की आदतें विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
सीहोर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सेवा और स्वच्छता ही संस्कार है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समुदाय के सदस्यों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है स्वछता सिर्फ एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस पखवाड़े के दौरान बच्चों को साफ सफाई प्लास्टिक का कम उपयोग और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के महत्व के बारे में बताया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें