- हजरत दुल्हा बादशाह बाबा दरगाह सर्वंधर्मं, उर्सं कमेटी का सर्वसहमति से हुआ गठन
कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान ने बताया कि पहली बार कमेटी में महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की गई है हजरत दूल्हा बादशाह बाबा की दरगाह पर सभी हिंदू मुस्लिम श्रद्धालु अपनी मुरादे लेकर पहुंचते हैं और बाबा सभी की मनोकामनाएं मुरादे पूरी करते हैं। महामंत्री नौशाद खान ने कहा कि हजऱत दूल्हा बादशाह बाबा की दरगाह पर प्रतिमाह अजमेर शरीफ की तर्ज पर छठी शरीफ मनाई जा रही है। कमेटी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कराया जा रहा है। बाबा की दरगाह में फातिहा सलाम पढ़ा जा रहा है। प्रतिवर्ष मई माह में दरगाह पर उर्स आयोजित होता है जिसमें देश भर के हजरात शामिल होते हैं। रूहजानी इबादती कव्वालियों का दौर रात भर तक चलता है। सैकड़ो दुकानदार उर्स में अपनी दुकान लगाते हैं। उर्स आयोजन में शहर के समाज सेवी राय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान होता है। बैठक में बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम महिला पुरुष बच्चे सम्मिलित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें