मधुबनी : नुक्कड़ नाटक टीम ने आपदाओं से जागरूकता के साथ दर्शकों को दिलायी स्वच्छता शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2024

मधुबनी : नुक्कड़ नाटक टीम ने आपदाओं से जागरूकता के साथ दर्शकों को दिलायी स्वच्छता शपथ

  • 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 को लेकर भी नुक्कड़ नाटक की टीम ने दर्शकों को किया जागरूक.
  • जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले की जनता को सड़क दुर्घटना, सर्पदंश व वज्रपात से बचाव को लेकर जागरूक कर रही छह सूचीबद्ध कलाजत्था.

Disaster-awareness-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सूचीबद्ध कलाजत्था टीम के द्वारा 11 सितंबर को जिले के भगवतीपुर सदाय टोल, नाहस रूपौली, सिमरी मोची टोल, सलेमपुर, खजौली प्रखंड कार्यालय, अरेर दक्षिणी, भाटचोरा, कैथीनिया लक्ष्मीपुर, दंगापुर राम टोल, महेंद्रवार महादलित टोल में सर्पदंश से बचाव से संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क परिमल कुमार ने बताया कि नुक्कड़ टीम आपदा से बचावों के साथ साथ जिले की जनता को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रही है। नुक्कड़ नाटक की टीम ने जिले में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान का भी प्रचार-प्रसार किया. नुक्कड़ टीम ने पर्यवेक्षक ट्रेनी डीपीआरओ अमन कुमार आकाश की उपस्थिति में प्रस्तुति के दौरान मौजूद दर्शकों को स्वच्छता शपथ दिलायी. जिले के विभिन्न प्रखंड के दर्शकों ने शपथ लेते हुए कहा कि वो सब स्वच्छता के प्रति सदैव सजग रहेंगे और आसपास की सफाई के लिए समय देंगे. हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेंगे. ना खुद गंदगी करेंगे और न ही किसी और को करने देंगे. जिले के अलग-अलग प्रखंड के दर्शकों ने यह शपथ ली कि वो सब स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिलेभर में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: