सोमवार को पहला मुकाबला मंडला-लेक सिटी भोपाल के मध्य खेला गया। जिसमें लेकसिटी ने मंडला को 5-0 से हराया। इस मुकाबले में भोपाल की ओर से प्रथम, विनायक, सलमान, नंदीवन और रोहित ने 1-1 गोल किया। इसके अलावा दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में बडवानी के गौरव ने मैच के 35 वें मिनिट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन कुछ समय बाद सीहोर के अरथान ने एक गोल किया, दोनों ही टीम मैच के अंतिम समय तक बराबरी पर थी, लेकिन बडवानी के ऋषि ने एक गोल कर टीम को 2-1 से विजयी किया। इधर एक अन्य मुकाबला बालाघाट-सागर के मध्य खेला गया। जिसमें बालाघाट की टीम 2-0 से सागर को हराया। इस मुकाबले में बालाघाट की ओर से दीपांश-अंकित ने एक-एक गोल किया था।
सीहोर। शहर के आवासीय खेलकूद मैदान पर खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के निर्देश पर राज्य स्तरीय लीग फुटबाल प्रतियोगिता में टाप टीम लेक सिटी भोपाल ने एक तरफा मुकाबले में मंडला को 5-0 के विशाल अंतर से हराया, वहीं एक अन्य मुकाबला कांटे का रहा, जिसमें बड़वानी ने सीहोर को 2-1 से हराया। इसके अलावा बालाघाट की टीम ने सागर को 2-0 से हराया। सोमवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन मुकाबले खेले गए थे। जिसमें सबसे रोमांचक मुकाबला सीहोर और बडवानी के मध्य खेला गया। मंगलवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत चार मैच खेले जाऐंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें