- जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करे अधिकारी : जिलाधिकारी
बिस्फी प्रखंड निवासी मो० नूर आलम एवं अन्य ने शिकायत किया कि कुछ लोग सरकारी रास्ता को घेर कर अपना मकान बनाना चाहते है। अंचल कार्यालय राजनगर के वाहन चालक सुरेश गरेड़ी के द्वारा आवेदन दिया गया कि उनकी दैनिक मजदूरी अंचल अधिकारी एवं कार्यालय के द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रखंड रहिका निवासी पिंकी देवी के द्वारा सहारा इंडिया में जमा किए गए राशि को सहारा इंडिया से दिलाने से संबंधित आवेदन दिया गया। झंझारपुर प्रखंड निवासी रसीदा खातून के द्वारा आग लगने से उनके पति की मृत्यु के उपरांत सरकार के द्वारा मिलने वाले अनुदान राशि देने से संबंधित आवेदन दिया। प्रखंड लखनऊ निवासी ब्रह्मदेव यादव, कुंदन कुमार ठाकुर एवं अन्य के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने से संबंधित शिकायत किया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।उक्त अवसर पर डीडीसी दीपेश कुमार,अपर समाहर्ता शैलेश कुमार भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें