इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए लेक सिटी भोपाल-बालाघाट का मुकाबला काफी रोमांचक रहा, दोनों ही टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं भोपाल के स्ट्राइकर विक्टर के एक गोल की बदौलत भोपाल ने जीत हासिल की। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला सागर और खरगौन में खेला गया। जिसमें सागर की टीम 3-0 से विजय रही। इसमें सागर की ओर से रवेन्द्र वाल्मीकि, जयंत और विपुल ने एक-एक गोल किया। इसके अलावा इंदौर ने एक तरफा मुकाबले में बडवानी को 3-0 से हराया। इसमें इंदौर की ओर से अब्दुल, इशराम और मोहम्मद हुसैन ने एक-एक गोल किया था। मैच के अंत में वरिष्ठ खिलाड़ी राजाराम बड़े भाई, आवासीय स्कूल के प्राचार्य आलोक शर्मा, प्रदीप राठौर, मनोज दीक्षित मामा, आनंद उपाध्याय, अरुण राठौर, दीपक गुरुवानी आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
सीहोर। शहर के चर्च मैदान और आवासीय खेलकूद मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही स्वच्छता का संदेश देने वाली राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को चार मैच खेले गए। इसमें सबसे कांटे का मुकाबला प्रतियोगिता की दो दिग्गज टीम लेक सिटी भोपाल और बालाघाट के मध्य देखने को मिला। इसमें भोपाल ने बालाघाट को 1-0 से हराया। इस मुकाबले में भोपाल की ओर से एक मात्र गोल विक्टर ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें