सीहोर : शहरवासियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दी एक करोड़ की सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

सीहोर : शहरवासियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दी एक करोड़ की सौगात

  • नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पेयजल टंकी का भूमि पूजन कर कहा   नियमित रूप से होगी पेयजल की सप्लाई

Water-supply-sehore
सीहोर। शहरवासियों को नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई हो इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा प्रयास किए जा रहे है, शुक्रवार को शुगर फैक्ट्री के समीपस्थ अमृत योजना-2.0 के अंतर्गत करीब 16 लाख क्षमता की पानी टंकी निर्माण के भूमि पूजन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी की पूर्ति की जा रही है। लेकिन अमृत-2 मिशन के तहत बनने वाली आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकियों और करीब 105 किमी लंबी पेयजल पूर्ति लाइन बिछने के बाद 20 सालों तक क्षेत्रवासियों को नियमित भरपूर पानी की सप्लाई होने लगेगी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करीब एक करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली पेयजल टंकी से पांच से अधिक वार्ड के लोगों को पेयजल की पूर्ति की जाएगी। इसमें वार्ड क्रमांक 24, 25, 18, 19 और 32 शामिल है। भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में पार्षद और क्षेत्रवासी शामिल थे। बाल विहार मैदान पर नई टंकी बनने के साथ ही अन्य जगहों पर भी टंकियां बनाई जाएंगी। इनमें शुगर फैक्ट्री चौराहा, गंज मोहल्ला, बढियाखेड़ी, मंडी, हाउसिंग बोर्ड, कलेक्ट्रेट एरिया शामिल है। 


अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही हैं। इससे स्टोरेज क्षमता 60 फीसदी बढ़ जाएगी। इसी तरह 105 किमी लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। इससे अब प्रति व्यक्ति 100 की जगह 135 लीटर पानी दिया जा सकेगा। इन टंकियों के बन जाने से शहर की पानी की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। अभी 6 बड़ी पानी की टंकियां हैं। इसके अलावा 3 छोटी टंकियां हैं। प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन अभी 100 लीटर प्रतिदिन ही मिल पा रहा है। गत दिनों अन्य क्षेत्रों में भी नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा भूमि पूजन किया गया है। बाल विहार में 20 लाख लीटर क्षमता की टंकी बनेगी, बाल विहार मैदान पर बनी पानी की टंकी को गिराया जाएगा। यह टंकी करीब 40 साल पुरानी है। इस टंकी को गिराकर इसकी जगह नई 16 लाख लीटर क्षमता की टंकी तैयार की जाएगी। अभी 10 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी है। इसलिए 6 लाख लीटर क्षमता बढ़ जाएगी। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, रमाकांत समाधिया भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति जल सभापति संतोष शाक्य, अजय पाल, मुकेश मेवाड़ा, प्रदीप बिजोरिया, नरेन्द्र राजपूत, प्रदीप गौतम, भाजपा नेत्री प्रेम लता राठौर, अर्जुन राठौर,  गोपाल सोनी, सुरेश सोनी, राजेश परिहार के अलावा नगर पालिका रमेश वर्मा और क्षेत्रवासी आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: