मधुबनी : 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

मधुबनी : 23 से 25 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

  • जिला पदाधिकारी ने अभियान की सफलता को लेकर सभी संबधित अधिकारियों को पत्र लिखकर किया निर्देशित ।

ayushman-card-camp-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्राप्त विभागीय निदेश के आलोक में दिनांक 23 सितंबर से 25 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है । जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने अभियान की सफलता को लेकर पत्र के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी आयुष्मान भारत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  एवं सभी संबंधित विभाग को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।गौरतलब हो कि विशेष अभियान के दौरान सभी पीडीएस/पैक्स/ बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा चयनित शिविर स्थल पर CSC VLE एवं स्वास्थ्य विभाग के ऑपरेटर के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है । अभियान से संबंधित माइक्रोप्लान ऑपरेटर के नाम और मोबाइल नंबर के साथ सभी संबंधित विभाग को साझा किया गया है । लाभार्थियों को शिविर स्थल पर मोबिलाइज करने के लिए सभी आशा, आंगनवाड़ी, विकास मित्र और जीविका को जिम्मेदारी दी गई है । जिलाधिकार द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी,कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जीविका को निदेश दिया गया है की अपने स्तर से आवश्यक सहयोग प्रदान करें ।

कोई टिप्पणी नहीं: