- लव स्टोरी के साथ दबंग पुलिस ऑफिसर रोल में दिखेंगे श्रवण सागर कल्याण
फिल्म “भरखमा” की कहानी में नीलोफर और सागर के अमर प्रेम को दर्शाया गया है, जो इतिहास में अमर प्रेम कहानियों जैसे लैला-मजनू, शिरी-फरहाद और मूमल-महेन्द्र की तरह है। फिल्म में एक दबंग पुलिस ऑफिसर की कर्तव्यनिष्ठा और प्रेम के सच्चे स्वरूप को दिखाया गया है। “भरखमा” दर्शकों को सिनेमा हॉल में आकर अपने सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आमंत्रित करती है, जहां वे सहनशील और अपने प्रिय सागर की कहानी देख सकते हैं। श्रवण सागर कल्याण की पहली राजस्थानी फिल्म ‘म्हारो बीरो है घनश्याम’ और बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘द हीरो अभिमन्यु’ हैं। इसके अलावा सागर ‘पटेलन’, ‘दंगल’, ‘राजू राठौड़’, ‘पगड़ी’, ‘शंखनाद’, ‘आटा साटा’ और ‘बाहुबली (राजस्थानी)’ जैसी शानदार राजस्थानी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। फिल्म के मुख्य अभिनेता श्रवण सागर कल्याण और अंजलि राघव ने जनता से आह्वान किया की "फिल्म भरखमा 06 सितम्बर को पेन इंडिया रिलीज़ हो रही हैं।अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें। "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें