अंडर 17 के 200 दौड़ में एमबीएस झंझारपुर के प्रिंस कुमार ने तृतीय एस एन+2 उच्च विद्यालय नरपति नगर, पंडौल के रंजीत कुमार मंडल ने द्वितीय एवं वाटसन उच्च विद्यालय, मधुबनी के मोहम्मद रेयान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, बालिकाओं के अंदर 17 के 200 मीटर दौड़ में उच्च विद्यालय लौकहा की शुभ कुमारी और डीएवी झंझारपुर की अदिति कुमारी ने तृतीय स्थान, परियोजना उच्च विद्यालय ब्रह्मोतरा पंडौल की चांदनी कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा उच्च विद्यालय संकोर्थ पंडौल की उजाला कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स अंडर 17 के 400 मीटर दौड़ में आर एस एस जे प्लस टू उच्च विद्यालय छोरही ढलोखर के चंदन कुमार ने तृतीय, उच्च विद्यालय शांभुआर, रहिका के मोहम्मद आशिक ने द्वितीय और एस के प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल के छात्र विजय कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स बालिका अंदर 17 अंतर्गत 400 मीटर दौड़ में उत्क्रमित उच्च विद्यालय संकोर्थ, पंडौल की उजाला कुमारी ने तृतीय, इसी विद्यालय की कुमारी सुधीरा ने द्वितीय एवं एस एस ज्ञान भारती, बेनीपट्टी की छात्रा प्रतिभा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स बालक अंडर 17 के 800 मीटर दौड़ में एसके प्लस टू उच्च विद्यालय पंडोल के लव कुमार ने तृतीय, उच्च विद्यालय लोहा, बेनीपट्टी के सुरेश कुमार यादव ने दितीय और उच्च विद्यालय शंभुआर रहिका के मोहम्मद नूर ए मुस्तफा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स बालिका अंदर 17 के 800 मीटर दौड़ में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भूपट्टी बाबूबरही की विभा कुमारी ने तृतीय, मिथिला विद्यापीठ, खोपा, फुलपरास की नैना कुमारी ने द्वितीय एवं उच्च विद्यालय लोहा, बेनीपट्टी की नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
एथलेटिक्स बालक अंदर 17 के 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शारदा विद्यापीठ लखनौर के अर्णव कुमार ने तृतीय, एस के एच एस पंडौल के छात्र नीतीश कुमार ने द्वितीय और इसी विद्यालय के रोशन कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स बालिका अंदर 17 अंतर्गत 300 मीटर दौड़ में शारदा विद्यापीठ, लखनौर की अंबे कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लंबी कूद बालक अंडर 17 के अंतर्गत विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, पंडोल के सोनू कुमार ने तृतीय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भाखूरैन, मधेपुर के नीतीश पासवान ने द्वितीय और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पखरौनी मधवापुर के सुखी संपत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लंबी कूद बालिका अंडर 17 विधा के अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय ब्रह्मोतरा की निशा कुमारी ने तृतीय, डी एन पी भराम, झंझारपुर की छात्रा शहिस्ता खातून ने द्वितीय और शिवगंगा उच्च विद्यालय, मधुबनी की निक्की कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 3 सितंबर को कई विधाओं के परिणाम देर शाम को आए जो इस प्रकार हैं कबड्डी बालक वर्ग विजेता उच्च विद्यालय जयनगर एवं उपविजेता उच्च विद्यालय वाटसन। बालिका वर्ग विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय भखराइन तथा उपविजेता उच्च विद्यालय बाबूबरही। वहीं, खोखो बालक वर्ग अंडर 19 विजेता होली सेंट्रल स्कूल, जयनगर तथा उपविजेता उच्च विद्यालय शंभुआर रहा। वॉलीबॉल बालक वर्ग के अंदर-19 में विजेता उच्च विद्यालय बासोपट्टी और उपविजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्रीपुरहाटी की टीम रही। वॉलीबॉल बालिका वर्ग अंडर-19 में विजेता डीबी कॉलेज जयनगर तथा उपविजेता जीडीएस महिला कॉलेज जयनगर की टीम रही। बैडमिंटन बालक वर्ग अंडर 19 में प्रथम स्थान प्रिय रंजन कुमार, द्वितीय आशू कुमार तथा तृतीय शिवम कुमार ने हासिल किया। वहीं, बैडमिंटन बालिका अंदर-19 विधा में प्रथम स्थान पर प्राची कुमारी तथा द्वितीय स्थान पर शिवानी कुमारी रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें