मधुबनी : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न विधाओं में जिले के युवा प्रतिभागियों लिया भाग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 सितंबर 2024

मधुबनी : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न विधाओं में जिले के युवा प्रतिभागियों लिया भाग

District-sports-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा) खेल विभाग , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024/25 के तीसरे दिन अण्डर-17 ( बालक/बालिका) वर्ग में विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों  ने भाग लिया। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के विस्तृत निर्देशों के अनुरूप जिले में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता पूरी निष्पक्षता के साथ आयोजित की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि उच्च विद्यालय पंडौल के मैदान के अतिरिक्त वाटसन स्कूल परिसर स्थित खेल भवन और नगर भवन में आयोजित विभिन्न विधाओं के खेलों में जिले के युवाओं ने जबरदस्त कौशल दिखाया है। उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभागियों की कोशिशों को देखते हुए जिले में खेल की प्रबल संभावनाएं हैं। आज संपन्न हुए खेलों के परिणाम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अंडर 17 बालक के 100 मीटर दौड़ में पोल स्टार, मधुबनी के आदित्य कुमार ने तृतीय, विवेकानंद मिशन विद्यापीठ के हर्ष कुमार ने द्वितीय एवं एस एन+2 उच्च विद्यालय नरपति नगर,पंडौल के नंदन कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, एथलेटिक्स बालिका अंदर 17 के 100 मीटर दौड़ में डी ए वी झंझारपुर की स्तुति कुमारी ने तृतीय, परियोजना बालिका ब्रह्मोतरा पंडौल की छात्रा निशा कुमारी ने द्वितीय एवं डीएवी झंझारपुर की प्रतिभागी अदिति भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


अंडर 17 के 200  दौड़ में एमबीएस झंझारपुर के प्रिंस कुमार ने तृतीय एस एन+2 उच्च विद्यालय नरपति नगर, पंडौल के रंजीत कुमार मंडल ने द्वितीय एवं वाटसन उच्च विद्यालय, मधुबनी के मोहम्मद रेयान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, बालिकाओं के अंदर 17 के 200 मीटर दौड़ में उच्च विद्यालय लौकहा की शुभ कुमारी और डीएवी झंझारपुर की अदिति कुमारी ने तृतीय स्थान, परियोजना उच्च विद्यालय ब्रह्मोतरा पंडौल की चांदनी कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा उच्च विद्यालय संकोर्थ पंडौल की उजाला कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स अंडर 17 के 400 मीटर दौड़ में आर एस एस जे प्लस टू उच्च विद्यालय छोरही ढलोखर के चंदन कुमार ने तृतीय, उच्च विद्यालय शांभुआर, रहिका के मोहम्मद आशिक ने द्वितीय और एस के प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल के छात्र विजय कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स बालिका अंदर 17 अंतर्गत 400 मीटर दौड़ में उत्क्रमित उच्च विद्यालय संकोर्थ, पंडौल की उजाला कुमारी ने तृतीय, इसी विद्यालय की कुमारी सुधीरा ने द्वितीय एवं एस एस ज्ञान भारती, बेनीपट्टी की छात्रा प्रतिभा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स बालक अंडर 17 के 800 मीटर दौड़ में एसके प्लस टू उच्च विद्यालय पंडोल के लव कुमार ने तृतीय, उच्च विद्यालय लोहा, बेनीपट्टी के सुरेश कुमार यादव ने दितीय और उच्च विद्यालय शंभुआर रहिका के मोहम्मद नूर ए मुस्तफा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स बालिका अंदर 17 के 800 मीटर दौड़ में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भूपट्टी बाबूबरही की विभा कुमारी ने तृतीय, मिथिला विद्यापीठ, खोपा, फुलपरास की नैना कुमारी ने द्वितीय एवं उच्च विद्यालय लोहा, बेनीपट्टी की नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 


एथलेटिक्स बालक अंदर 17 के 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शारदा विद्यापीठ लखनौर के अर्णव कुमार ने तृतीय, एस के एच एस पंडौल के छात्र नीतीश कुमार ने द्वितीय और इसी विद्यालय के रोशन कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एथलेटिक्स बालिका अंदर 17 अंतर्गत 300 मीटर दौड़ में शारदा विद्यापीठ, लखनौर की अंबे कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लंबी कूद बालक अंडर 17 के अंतर्गत विवेकानंद मिशन विद्यापीठ, पंडोल के सोनू कुमार ने तृतीय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भाखूरैन, मधेपुर के नीतीश पासवान ने द्वितीय और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पखरौनी मधवापुर के सुखी संपत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लंबी कूद बालिका अंडर 17 विधा के अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय ब्रह्मोतरा की निशा कुमारी ने तृतीय, डी एन पी भराम, झंझारपुर की छात्रा शहिस्ता खातून ने द्वितीय और शिवगंगा उच्च विद्यालय, मधुबनी की निक्की कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 3 सितंबर को कई विधाओं के परिणाम देर शाम को आए जो इस प्रकार हैं कबड्डी बालक वर्ग विजेता उच्च विद्यालय जयनगर एवं उपविजेता उच्च विद्यालय वाटसन। बालिका वर्ग विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय भखराइन तथा उपविजेता उच्च विद्यालय बाबूबरही। वहीं, खोखो बालक वर्ग अंडर 19 विजेता होली सेंट्रल स्कूल, जयनगर तथा  उपविजेता उच्च विद्यालय शंभुआर रहा। वॉलीबॉल बालक वर्ग के अंदर-19 में विजेता उच्च विद्यालय बासोपट्टी और उपविजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्रीपुरहाटी की टीम रही। वॉलीबॉल बालिका वर्ग अंडर-19 में विजेता डीबी कॉलेज जयनगर तथा उपविजेता जीडीएस महिला कॉलेज जयनगर की टीम रही। बैडमिंटन बालक वर्ग अंडर 19 में प्रथम स्थान प्रिय रंजन कुमार, द्वितीय आशू कुमार तथा तृतीय शिवम कुमार ने हासिल किया। वहीं, बैडमिंटन बालिका अंदर-19 विधा में प्रथम स्थान पर प्राची कुमारी तथा द्वितीय स्थान पर शिवानी कुमारी रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: