सीहोर। मून्दीखेड़ी टप्पा को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग की गई है। इस संबंध में मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर दिनेश चौहान के नेतृत्व में पारदी समाजजनों ने डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को ज्ञापन दिया गया है। तहसील जावर जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत झिलेला अंतर्गत आने वाले ग्राम मून्दीखेड़ी टप्पा की जनसंख्या 12 सौ से अधिक है। मून्दीखेड़ी टप्पा में ग्रामीणों को सड़क, नाली,पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाऐं नहीं मिल रही है। गांव में आँगनवाड़ी,आरोग्य केन्द भी नहीं है जिस कारण शासन की स्वास्थ्य सुविधाओं से भी ग्रामवासी वंचित है। यह पर पारदी समाज की आबादी काफी अधिक है। मूंदीखेड़ी को राजस्व ग्राम बनाने के लिए 2017 से लगातार ग्रामीणजन माँग करते आ रहे हैं। ग्राम पंचायत झिलेला ने भी सर्वसम्मत से मूंदीखेड़ी को राजस्व ग्राम बनाने का प्रस्ताव 26 जनवरी 2017 को पारित कर दिया है। ग्राम के राहुल ठाकुर, जगदीश, सिनोज, दिनेश, लखन सिंह, अमीस, ब्रजेश, पिंटू, बाबलू आदि ग्रामीणें ने मूंदीखेड़ी को झिलेला से पृथक करके राजस्व ग्राम का दर्जा प्रदान करने की मांग शासन प्रशासन से की है।
मंगलवार, 10 सितंबर 2024
सीहोर : पारदी समाज ने की मून्दीखेड़ी टप्पा को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें