सीहोर : चर्च मैदान पर स्वच्छता अभियान के तत्वाधान राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

सीहोर : चर्च मैदान पर स्वच्छता अभियान के तत्वाधान राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता

  • सीहोर ने एक तरफा मुकाबला में सागर को 2-0 से हराया

Sehore-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान और भोपाल नाके स्थित आवासीय खेल-कूद मैदान पर खेली जा रही स्वच्छता अभियान जागरूकता कार्यक्रम को लेकर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गए थे। इसमें एक तरफा मुकाबला सीहोर और सागर के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को सीहोर ने 2-0 से जीता, वहीं एक अन्य मुकाबला भी एक तरफा रहा, जिसमें बालाघाट की टीम ने खरगौन को 5-0 के विशाल अंतर से हराया।


गुरुवार की शाम को सीहोर-सागर की टीम आमने-सामने थी, लेकिन सीहोर टीम के स्ट्राइकर कृष्णा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 19 वें मिनिट में पहला गोल कर बढ़त दिलाई, इसके बाद मैच के अंतिम समय में आदर्श वाल्मीकि ने गोल कर सीहोर को 2-0 से जीत दिलाई। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला बालाघाट और खरगौन के मध्य खेला गया। बालाघाट की टीम के नमन ने लगातार तीन गोल किए, वहीं भोजराज-योगेश के एक-एक गोल की बदौलत बालाघाट की टीम ने खरगौन को 5-0 के विशाल अंतर से हराया। मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आवासीय विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा, मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, आनंद उपाध्याय, दीपक गुरुवानी, अरुण राठौर, रैफरी ज्योति गौर, मनोज अहिरवार, अमिर सिद्दीकी, शहरूख, राहुल गुप्ता, मुकेश, उत्तम आदि शामिल थे, जिन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के आवासीय खेलकूद मैदान पर चार मैच शुक्रवार को खेले जाऐंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: