मालेनगर/मधुबनी, 04 सितंबर (रजनीश के झा)। आज भाकपा-माले के जिला कार्यालय में मालेनगर, लोकल कमिटी के कार्यकर्ताओं द्धारा भाकपा-माले, के घोसी बिधानसभा से माले बिधायक सह माले के राज्य कमिटी सदस्य कामरेड रामबली सिंह यादव, पार्टी नेता कामरेड संजय कुमार एवं पार्टी के मधुबनी जिला सचिव कामरेड ध्रुब नारायण कर्ण का सामूहिक रूप से स्वागत किया गया। लोकल कमिटी सचिव कामरेड बिशंभर कामत ने पाग ,माला, एवं लाल गमछा पहनाकर लोकल कमिटी की ओर से सम्मानित किया। मौके पर भाकपा-माले, जिला स्थायी समिती सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव,एवं खेग्रामस के राज्य कार्यकारणी सदस्य कामरेड श्याम पंडित,श्रवण राम, सज्जन सदाय, बीरेंद्र पासवान, अरबिंद पासवान, मोहम्मद ईमरान,दुर्गेस कामत , जग्गरनाथ साह, राम पासवान, मोहम्मद जाबीर, शैनी साह,प्रमोद मल्मिक, मोहम्मद रब्बानी, सोनू पासवान, योगी पासवान, नजराना खातून, लक्ष्मी देवी,धनीक लाल पासवान , राम नारायण ठाकुर सहित तीन दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। माले बिधायक कामरेड रामबली सिंह यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी द्धारा सड़क से लेकर बिधान सभा तक चलाये जा रहे संर्घर्षो के बारे में बिस्तार से बताते हुए कहा कि गरीबों को हजारो हजार की संख्या में गोलबंद होकर अपने अधिकारो खासकर भूमि अधिकारो के लिए संघर्ष करने से ही सरकार और प्रशासन को सोचना पड़ता हैं और काम भी करना पड़ता हैं,जिसमें पार्टी संगठन की भूमिका और कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे अहम होती हैं ।इसलिए हमें आंदोलनात्मक काम करने के साथ साथ पार्टी संगठन के निर्माण, सुदृढ़ीकरण और कार्यकर्ता निर्माण पर सर्वाधिक जोर देना चाहिए.
बुधवार, 4 सितंबर 2024
मधुबनी : माले विधायक रामबली सिंह यादव का किया स्वागत
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें