सीहोर : रेत व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर केंद्रीय कृषि मंत्री बोले कलेक्टर से करूंगा बात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 सितंबर 2024

सीहोर : रेत व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर केंद्रीय कृषि मंत्री बोले कलेक्टर से करूंगा बात

  • केंद्रीय कृषि मंत्री से मिला सीहोर सेंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन 
  • जिले में ट्रैक्टर ट्राली से रेत ढोने पर प्रतिबंध लगाने की मांग

Shivraj-chauhan-sehore
सीहोर। रेता व्यापार चौपट होने से हैरान परेशान सीहोर सेंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री और विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद बुधनी क्षेत्र के पूर्व विधायक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर भोपाल हाईवे धबोटी जोड़ के पास प्रवास के दौरान  एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में मुलाकात की। इस दौरान सैकड़ो सीहोर जिले के रेता कारोबारियो ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देकर परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि कृषि कार्य उपयोगी ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से अवैधानिक रूप से नर्मदा रेत का परिवहन किया जा रहा है कमर्शियल  व्हीकल में नहीं आने के बावजूद यह लोग रेत का कारोबार कर रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली संचालक को किसी प्रकार का कोई भी टैक्स खनिज विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभाग को अदा नहीं करना होता है जबकि रेत का बरसों से कारोबार का रहे डंपर ट्रक मालिकों को अनेक प्रकार की रॉयल्टी और टैक्स अदा करना होता है। रेता परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली के मालिक सरकार को भी करोड़ों रुपए के टैक्स की हानि पहुंचा रहे हैं और हमारे रेता कारोबार को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। रेता व्यापारियों ने कहा कि कई बार एसडीम कलेक्टर खनिज अधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा रेता कारोबारियो के हित में और ट्रैक्टर ट्रालियों से रेता परिवहन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सीहोर कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही गई।

सीहोर सेंड ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में सदस्यों के द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूल माला पहनाकर ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया गया। इस अफसर पर प्रमुख रूप से चेतन जाट,दिलीप सिंह,राहुल वर्मा,यज्ञेश राठौर, शैव, मुकेश विश्वकर्मा, संतोप कुशवाह, दीलिप सिंह, विजेन्द्र विश्वकर्मा, अरविन्द्र पुरी अभिशेक दांगी, आनन्द पंवार नितीश यादव, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर प्रवेश राठौर चेतन जाट,गौरव निमोदा, कपिल धनगर, अमित जाट, परवेश लाला, शंकर सिरोही निंद्रा कुशवाह राहुल वर्मा, रमेश पाटीदार,अभिजीत जाट, दशरथ सिंह राजपूत,तेज प्रताप सिंह,राहुल सिंह ठाकुर, हेपंत राठौर दिनेश गौर आशीष, राजेन्द्र मालवीय, जितेन्द्र सिंह ठाकुर राहुल कुशवाह, जुनेद लोकेन्द्र गुप्ता जीवन मीणा, रिशभ कुशवाहा, रहीम प्रतिक पौन, प्रशांत मीणा फारूक खान, चंदर वर्मा, धर्मेन्द्र राठौर, विजय कुशवाह, अर्जुन कुशवाह रामपाल सिंह राजपूत कुरा धीरज ठाकुर आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: