पटना : फुलवारी में भाजपा समर्थित गुंडों का उत्पात, मारपीट कर मवेशी लूटा : गोपाल रविदास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

पटना : फुलवारी में भाजपा समर्थित गुंडों का उत्पात, मारपीट कर मवेशी लूटा : गोपाल रविदास

  • भाजपा-जदयू शासन में मवेशी का कारोबार करने वाले मुस्लिमों पर हमले बढ़े
  • मवेशी का रोजगार करने वाले की सुरक्षा की ठोस गारंटी करे सरकार.

Gopal-ravidas-cpi-ml
पटना 4 सितंबर, (रजनीश के झा)। माले विधायक गोपाल रविदास ने कहा है कि फुलवारी में 4 सितंबर की अहले सुबह जय श्री राम का नारा लगाते हुए बजरंग दल समर्थित गुंडों ने फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव चैक पर मजदूरों के साथ पहले मारपीट की और फिर उनकी 28 दुधारू गाय तथा गाय के 12 बच्चों को लूट कर भाग निकले. माले विधायक ने घटनास्थल का दौरा किया, घायलों और थानाध्यक्ष से मुलाकात की. उनकी पहलकदमी से असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है. विधायक ने कहा कि भाजपा-जदयू राज्य में बजरंग दल और भाजपा संरक्षित गुंडों का मनोबल लगातार बढ़ते जाना बेहद चिंताजनक है. यह उन्हीं की साजिशों का परिणाम है कि आए दिन दलितों-मुस्लिमों पर टारगेटेड हमले हो रहे हैं.,


दलितों के मुंह में पेशाब कर देने, बच्चियों से छेड़खानी व बलात्कार, माॅब लिंचिंग से लेकर अब मवेशी खरीद-बिक्री में लगे मुस्लिम समुदाय के मवेशियों को गो रक्षा के नाम पर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. फुलवारी की उक्त घटना में शामिल गुंडों को बजरंग दल व भाजपा का राजनीतिक संरक्षण हासिल है. कहा कि आदमपुर, नौबतपुर (पटना जिला) निवासी इसराफिल आलम, पिता इसरार आलम बीती रात लगभग 2 बजे ट्रक से 28 दुधारू गायों तथा 12 बच्चों को मेले में बिक्री के लिए ले जा रहे थे. उनके पास खरीद-बिक्री का लायसेंस भी था. ट्रक जैसे ही फुलवारीशरीफ चैक पहुंचा, घात लगाये बैठे अपराधियों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए ट्रक पर रोड़ेबाजी और पथराव शुरू कर दिया. सवार और गाड़ी ड्राईवर ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई. गाड़ी रुकने पर जय बजरंगवली का नारा लगाते हुए असामाजिक तत्व ट्रक को टमटम पड़ाव की तरफ ले गए और वहीं से सारे मवेशियों को लेकर भाग गए. 


ट्रक पर मौजूद दो मजदूर इसराईल एवं राजेंद्र को बुरी तरह जख्मी कर दिया. उनका मोबाइल व पैसा भी लूट लिया. मुहल्ला वासियों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. मवेशी मालिक की तरफ से एक मुकदमा हुआ है. विधायक गोपाल रविदास ने राज्य सरकार से इस मामले में संलिप्त अपराधियों, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने तथा बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं को तत्काल गिरफ्तार करे तथा मवेशी मालिक को सभी मवेशी लौटाने व घायलों का सरकारी स्तर पर इलाज कराने की व्यवस्था करे. साथ में उन्होंने कहा कि मवेशी का रोजगार करने वाले को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि भविष्य में दुबारा ऐसी घटना न घटे.

कोई टिप्पणी नहीं: