सीहोर। महिला बाल विकास शहरी परियोजना अंतर्गत गुरुवार को शासकीय कन्य कस्तूरबा विद्यालय में पोषण माह का आयोजन किया गया। उपस्थित बालिकाओं को पोषण की जानकारी दी। किशोरियों को 11 से 18 वर्ष के दौरान पोषण पर विशेष ध्यान देने हेतू बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती लीना राजपूत द्वारा की गई। इस मौके पर सीहोर शहरी परियोजन की पर्यवेक्षक सश्री नीलम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष पोषण अभियान के तहत माह सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। पोषण अभियान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास करता है। व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है। पोषण आधारित स्टेक होल्डर के साथ समन्वय से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन जन आन्दोलन के रूप में किया जा रहा हैं। जिसके तहत सम्पूर्ण जिले में पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर विभाग की ओर से अंत मे आभार सुश्री भूपेंन्द्रा अहिरवार ने व्यक्त किया। प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा एवं पर्यवेक्षक श्रीमती कविता ओझा और विद्यालय की शिक्षक-शिक्षकाएं और बालिकाएं उपस्थित रही।
गुरुवार, 5 सितंबर 2024
सीहोर : पोषण माह का आयोजन किया गया, बालिकाओं को दी जानकारी
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें