- श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजनों के साथ झूमे
सीहोर। मंडी स्थित श्री राम मंदिर के पास श्राद्ध पक्ष के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के पांचवे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजनों के साथ झूम उठे। कथावाचक पंडित बाबू दास वैष्णव ने कहा की जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। मनुष्य इस सांसारिक मोह में फस कर अपने जीवन को व्यर्थ गंवा देता है। मनुष्य अपने मन के कुविचारों को निकाल कर परमेश्वर का ध्यान लगाता है तो वह मोक्ष की प्राप्ति करता है। कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर फूलों की होली खेली गई और भगवान श्री कृष्ण के जयकारों के साथ भगवान का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जैसे ही कथा पंडाल में बालक के रूप में भगवान कृष्ण का आगमन हुआ तो कथा पंडाल भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। कथा वाचक बाबू दास वैष्णव ने कहा कि श्राद्ध पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का विशेष महत्व है। इस दौरान पितृ पक्ष में कथा सुनने और करवाने से पितरों को शांति मिलती है। वैसे भी अगर प्रतिदिन कोई मनुष्य श्रीमद् भागवत गीता का पठन अथवा श्रवण करता है तो उसे आत्मिक शांति के साथ ही कष्टों से छुटकारा मिलता है। यजमान के रूप सोनू गुप्ता, गुड्डू ताम्रकार, पूरण शर्मा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे। आरती कर प्रसाद वितरित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें