सबसे कम पारियों में 5 शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ड्रॉन ब्रैडमैन की बराबरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

सबसे कम पारियों में 5 शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ड्रॉन ब्रैडमैन की बराबरी

kamindu-mendis
आजकल श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस की चर्चा जोरों पर है.इस बल्लेबाज का पूरा नाम पास्कल हांडी कामिन्दु दिलंका मेंडिस है.फिलवक्त कामिंडु मेंडिस के नाम से विख्यात हो रहे है.30 सितंबर को 26 साल का हो जाएंगे.उनका जन्म 30 सितंबर 1998 को हुआ है. कामिंडु मेंडिस एक श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं, जो कोलंबो क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं.वह एक महत्वाकांक्षी गेंदबाज है और उसने एक ही ओवर के दौरान दाएं और बाएं दोनों हाथ से गेंद फेंकी है. उन्होंने अक्टूबर 2018 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. गाले में गुरुवार से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हुई. मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से श्रीलंका के नाम रहा. इस दौरान श्रीलंका के लिए रन मशीन बन चुके कामिन्दु मेंडिस ने एक और अर्धशतक ठोक दिया, जिसकी मदद से उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मेंडिस ने पहले दिन 56 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए और इस पारी की मदद से उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू से लगातार 8 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था.

         

पाकिस्तान के सऊद शकील को पीछे छोड़ते हुए डेब्यू से लगातार आठ टेस्ट में पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शकील ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में डेब्यू किया था और सात टेस्ट में लगातार अर्धशतक जड़े थे. अब कामिन्दु ने यह कारनामा आठ बार कर दिया है. इस तरह श्रीलंका के काम‍िंदु मेंड‍िस ने इत‍िहास रच दिया है, वह दुन‍िया के पहले ऐसे ख‍िलाड़ी बन गए हैं, ज‍िन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने शुरुआती 8 मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाया हो. काम‍िंदु ने डेब्यू के बाद से अब तक खेले गए 8 टेस्ट मैचों की पार‍ियों में 8 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. कामिंदु मेंडिस अपनी 13वीं पारी में ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इस तरह उन्होंने सबसे कम पारियों में 5 शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ड्रॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. ब्रैडमैन ने भी अपना 5वां शतक 13वीं पारी में बनाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ कामिंदु मेंडिस  रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी किया हैं.श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी सेंचुरी ठोकी. कामिंदु मेंडिस सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाने वाले एशियन बैटलर बन गए हैं. उन्होंने 13वीं पारी में 5वां शतक लगाकर इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली है. कामिंदु मेंडिस ने एक दिन पहले ही लगातार 8 टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने  का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

कोई टिप्पणी नहीं: