पाकिस्तान के सऊद शकील को पीछे छोड़ते हुए डेब्यू से लगातार आठ टेस्ट में पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शकील ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में डेब्यू किया था और सात टेस्ट में लगातार अर्धशतक जड़े थे. अब कामिन्दु ने यह कारनामा आठ बार कर दिया है. इस तरह श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने इतिहास रच दिया है, वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने शुरुआती 8 मैचों में 50 प्लस स्कोर बनाया हो. कामिंदु ने डेब्यू के बाद से अब तक खेले गए 8 टेस्ट मैचों की पारियों में 8 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. कामिंदु मेंडिस अपनी 13वीं पारी में ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इस तरह उन्होंने सबसे कम पारियों में 5 शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ड्रॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. ब्रैडमैन ने भी अपना 5वां शतक 13वीं पारी में बनाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ कामिंदु मेंडिस रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी किया हैं.श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी सेंचुरी ठोकी. कामिंदु मेंडिस सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाने वाले एशियन बैटलर बन गए हैं. उन्होंने 13वीं पारी में 5वां शतक लगाकर इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली है. कामिंदु मेंडिस ने एक दिन पहले ही लगातार 8 टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें