- किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति,सूचना या सहायता के लिए उपरोक्त व्हाट्सअप नंबर 7061804037 पर मैसेज,फोटो एवं वीडियो भेज सकते है,ताकि आप तक तुरंत सहायता पहुचाई जा सके।
मधुबनी (रजनीश के झा)। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा फ्लैश फ्लड की चेतावनी/ पूर्वानुमान एवं नेपाल क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के आलोक में जिला प्रशासन पिछले तीन दिनों से पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे है। प्रभावित स्थल पर पहुँचकर वरीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे है। एडीएम आपदा सहित कई वरीय अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थिति का आकलन कर रहे है,साथ ही राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा ले रहे है । संबंधित अधिकारी /अभियंता तटबंधों की लगातार निगरानी कर रहे हैं एवं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ज्ञातव्य हो कि कोसी बेसिन के इलाकों में भारी बारिश होने से जलस्तर में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन द्वारा जिले के संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो के आसपास बसे निवासियों को माइकिंग,मीडिया,सोशल मीडिया आदि माध्यमों से सचेत किया जा रहा है। एसडीआरएफ की पूरी टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु मधेपुर के गढ़गांव पंचायत के गोबरगढा, मेहानी, भवानीपुर, बक्सा, परियाही आदि गाँवो में पहुँचकर बचाव एवं राहत कार्य मे लगी हुई है। जिला प्रशासन ने एक व्हाट्सअप नंबर भी के जारी किया है, जिसका नंबर 7061804037 है। किसी भी प्रकार के सूचना या सहायता के लिए उपरोक्त व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज,फोटो एवं वीडियो भेज सकते है,ताकि आप तक तुरंत सहायता पहुचाई जा सके। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 या आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर: 0612-2294204 व टोल फ्री नंबर 1070 पर तत्काल संपर्क करें।-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें