मधुबनी : बाद आपदा के लिएजिला प्रशासन ने एक व्हाट्सअप नंबर जारी किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 सितंबर 2024

मधुबनी : बाद आपदा के लिएजिला प्रशासन ने एक व्हाट्सअप नंबर जारी किया

  • किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति,सूचना या सहायता के लिए उपरोक्त व्हाट्सअप नंबर 7061804037 पर  मैसेज,फोटो एवं वीडियो भेज सकते है,ताकि आप तक तुरंत सहायता पहुचाई जा सके।

Flood-madhubani-relief
मधुबनी (रजनीश के झा)। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा फ्लैश फ्लड की चेतावनी/ पूर्वानुमान एवं नेपाल क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के आलोक में  जिला प्रशासन पिछले तीन दिनों से पूरी तरह से  अलर्ट मोड में है।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे है। प्रभावित स्थल पर पहुँचकर वरीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे है। एडीएम आपदा सहित कई वरीय अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थिति का आकलन कर रहे है,साथ ही राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा ले रहे है ।  संबंधित अधिकारी /अभियंता तटबंधों  की लगातार निगरानी कर रहे हैं एवं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ज्ञातव्य हो कि कोसी बेसिन के इलाकों में भारी बारिश होने से जलस्तर में काफी तेजी से  बढ़ोतरी हुई है।पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन द्वारा जिले  के संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो के आसपास बसे निवासियों को माइकिंग,मीडिया,सोशल मीडिया आदि माध्यमों से  सचेत किया जा रहा है। एसडीआरएफ की पूरी टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु मधेपुर के गढ़गांव पंचायत के गोबरगढा, मेहानी, भवानीपुर, बक्सा, परियाही आदि गाँवो में पहुँचकर बचाव एवं राहत कार्य मे लगी हुई है।  जिला प्रशासन ने एक व्हाट्सअप नंबर भी के जारी किया है, जिसका नंबर 7061804037 है। किसी भी प्रकार के सूचना या सहायता के लिए उपरोक्त व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज,फोटो एवं वीडियो भेज सकते है,ताकि आप तक तुरंत सहायता पहुचाई जा सके। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276-222576 या आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर: 0612-2294204 व टोल फ्री नंबर 1070 पर तत्काल संपर्क करें।-

कोई टिप्पणी नहीं: