- कराटे प्रदर्शन तथा कलर बेल्ट परीक्षा में शहर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, खिलाडिय़ों ने हासिल की ब्लैक बेल्ट
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्लैक बेल्ट हासिल करने में सबसे अधिक कराटे खिलाड़ी शहर के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के रहे। ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले खिलाडिय़ों में अरवाज खान और सुजल चौहान शामिल है। इसके अलावा ब्राउन बेल्ट हासिल करने वालों में ऋषभ बडोदिया, जीशान खान, अर्थव त्याग, योगेश कोटिया, शैलेन्द्र राय, राखी परमार, पर्पल ध्रुव इटवादिया, ब्लू में अहमान सिद्दीकी, आयुष सिंह, अवनेश कुशवाहा, ग्रीन जय कुशवाहा, अनुराग मेवाडा, वरुण राठौर, शौर्य राठौर, हर्ष राठौर, यक्ष दांगी, विशाल मेवाड़ा, युवराज परमार, अभिनव ठाकुर, कशिश परमार, रागनी मालवीय, प्रियांशी वर्मा, कशिश वर्मा, यशराज वर्मा, युवराज मांझी आदि खिलाड़ी शामिल है। विजेता खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देते हुए एसोसिएशन के कोच श्री ठाकुर ने कहा कि कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए क्या करना पड़ता है। यह बहुत आसान नहीं है, ऐसा करने के लिए वर्षों के समर्पण और अभ्यास की आवश्यकता होती है। ब्लैक बेल्ट हासिल करना आपको उस किसी भी चीज़ से आगे ले जाएगा जिसके लिए आपने खुद को सक्षम माना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें