सीहोर : कराटे प्रतियोगिता-कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ी हुए पुरस्कृत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 सितंबर 2024

सीहोर : कराटे प्रतियोगिता-कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

  • कराटे प्रदर्शन तथा कलर बेल्ट परीक्षा में शहर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, खिलाडिय़ों ने हासिल की ब्लैक बेल्ट

Sehore-karate
सीहोर। मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 से अधिक बच्चों ने भाग किया। इसमें 80 बच्चे सफल रहे। इन्हें पुरस्कृत किया गया। मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में कराई गई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विमला ठाकुर, त्रयंबक ठाकुर सहित अन्य ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कारों का वितरण किया। इस मौके पर संस्था की ओर से बालिकाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में सीहोर शहर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के तत्वाधान में साल में खिलाडिय़ो को मंच देने के लिए बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया जाता है।


एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्लैक बेल्ट हासिल करने में सबसे अधिक कराटे खिलाड़ी शहर के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के रहे। ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले खिलाडिय़ों में अरवाज खान और सुजल चौहान शामिल है। इसके अलावा ब्राउन बेल्ट हासिल करने वालों में ऋषभ बडोदिया, जीशान खान, अर्थव त्याग, योगेश कोटिया, शैलेन्द्र राय, राखी परमार, पर्पल ध्रुव इटवादिया, ब्लू में अहमान सिद्दीकी, आयुष सिंह, अवनेश कुशवाहा, ग्रीन जय कुशवाहा, अनुराग मेवाडा, वरुण राठौर, शौर्य राठौर, हर्ष राठौर, यक्ष दांगी, विशाल मेवाड़ा, युवराज परमार, अभिनव ठाकुर, कशिश परमार, रागनी मालवीय, प्रियांशी वर्मा, कशिश वर्मा, यशराज वर्मा, युवराज मांझी आदि खिलाड़ी शामिल है। विजेता खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देते हुए एसोसिएशन के कोच श्री ठाकुर ने कहा कि कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए क्या करना पड़ता है। यह बहुत आसान नहीं है, ऐसा करने के लिए वर्षों के समर्पण और अभ्यास की आवश्यकता होती है। ब्लैक बेल्ट हासिल करना आपको उस किसी भी चीज़ से आगे ले जाएगा जिसके लिए आपने खुद को सक्षम माना होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: