जमशेदपुर, 24 सितम्बर, आज मंगलवार 24 सितम्बर को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सदस्यों द्वारा पटमदा के एस.एस.प्लस टू स्कूल में छात्रों को किसी व्यक्ति के आकस्मिक सांस रुकने, दिल की धड़कन बंद होने या हार्ट अटैक आने पर तात्कालिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से विशेषज्ञों द्वारा सीपीआर (कॉर्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने का प्रशिक्षण दिया गया. उपरोक्त अकस्मात् परिस्थिति में सही समय पर सीपीआर किसी भी प्रभावित इंसान की जान बचाने में काफी सहायक होता है, इसी उद्देश्य से रोटरी जमशेदपुर ग्रीन ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत छात्र-छात्राओं को सीपीआर प्रशिक्षण देकर सजग बनाने का बीड़ा उठाया है. इसके साथ ही रोटरी ग्रीन की सदस्यों सचिव ममता मिश्रा व नीलम जायसवाल द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की उपयोगिता से अवगत कराया गया. रोटरी ग्रीन के सदस्यों ने एस. एस. विधालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं व छात्रों के साथ मिलकर स्कूल प्रांगण में पौधा रोपण भी किया गया. कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में रोटरी ग्रीन की ममता मिश्रा, नीलम जायसवाल, रंजीत टॉक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र -छात्राओं ने भागीदारी की.
मंगलवार, 24 सितंबर 2024
जमशेदपुर : रोटरी ग्रीन ने छात्रों को दिया सीपीआर प्रशिक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें