- महाआरती में शामिल होने उमड़े श्रद्धालु
सीहोर। भगवान गणेश की स्थापना के साथ ही मंडी के एमपीईबी रोड पर धार्मिक और भक्तिमय माहौल बना हुआ है। जनता कालोनी और संजय नगर के बीच स्थित शंकर मंदिर के पास ही जय श्री गणेश उत्सव समिति के सदस्य भगवान गणेश की स्थापना बीते करीब 40 साल से करते आ रहे है। हर बार की तरह इस बार भी भगवान गणेश की प्रतिमा और साज-सज्जा श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। समिति के अध्यक्ष विनित राठौर ने बताया कि इस बार भगवान गणेश की प्रतिमा में उनके कई रूप के भी दर्शन हो रहे है, जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। गणेश पंडाल पर सुबह-शाम पूर्ण विधि-विधान के साथ आरती की जा रही है। समिति सदस्यों ने बताया कि रविवार को भगवान गणेश को विशेष रूप से 56 भोग लगाकर महाआरती की गई। जिसमें बडी संख्या में मंडी क्षेत्र के श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। गणेश उत्सव के दौरान श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष विनीत राठौर देवेंद्र कुशवाहा, दिलीप मालवीय मास्टर, सजीवन, राजेंद्र सेन, देवेंद्र शर्मा, कुलदीप शिवहरे दिलीप मालवीय, शंकर शिवहरे, श्लोक शिवहरे, राजेंद्र सेन, सात्विक कुश्वाह, आयु, अक्की, हार्दिक, सजीवन विश्वकर्मा, जितेन कुशवाह, नितिन साहू, अनिल सिसोदिया, बंटी सिसोदिया आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें