- जमीनी कार्यकर्ताओं से मिलने यात्रा पर निकले तेजस्वी, एनडीए गठबंधन में बढ़ी बैचेनी
- अगर इस यात्रा से दो फीसदी वोट बढ़ा लेते हैं तेजस्वी तो नीतीश का हो जायेगा सुफड़ा साफ
मधुबनी, 14 सितंबर (रजनीश के झा)। :आभार यात्रा पर निकले तेजस्वी मधुबनी में पत्रकारों से मिले। उन्होंने कहा कि राजद के मजबूत स्तंभ जमीनी कार्यकर्ताओं से मिलने निकला हूं। आत्मविश्वास से लबरेज तेजस्वी ने कहा कि मधुबनी में बूथ, पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर के सभी कार्यकर्ताओं से मिलऔर संवाद करके रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल, विशेषकर मधुबनी और उसके अगल बगल का इलाका गरीब और पिछड़ा इलाका है। यहां भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2.90 करोड़ जबकि वास्तव में बिहार के करीब 4 करोड़ लोग पलायन कर रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में जाते हैं। उन्होंने बताया कि 2 या 3 हजार या कम अंतर से हुए परिणाम वाली सीट जीतने के लिए ध्यान दे रहे हैं जिसके सभी धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा जिले के लोग भर भर कर कर एनडीए को वोट देते हैं, जिसके कारण यहां अधिकतर विधायक और सांसद एनडीए के हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार के बावजूद लोग आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सूबे में हत्या, लूट, अपहरण, डकैती आम बात है और पुलिस केवल शराब के पीछे हैं बाकी समस्याओं से मतलब नहीं। लोगों ने इसी परिस्थिति में जीना सीख लिया है। बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम है लेकिन एनडीए विकास के हवाई दावे करती है, उन्होंने वायदा किया कि हमारी सरकार बनेगी तो हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे।
आत्मविश्वास से भरे हुए लग रहे तेजस्वी के आगमन से कार्यकर्ताओं में गजब की ऊर्जा का आगमन हुआ है, विपक्षियों पर आक्रामक होने के बजाय शालीनता से तेजस्वी मुद्दों के साथ कार्यकर्ताओं में संवाद और एकता का संचार करने पहुंचे जिसका स्पष्ट परिणाम कार्यकर्तों के जोश और उत्साह में दिख रहा है, कभी लालू जी के एक यात्रा से ऐसी ऊर्जा राजद में आ जाया करती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें