- साफ-सफाई, वृक्षारोपण, कन्या विद्यालयों में शौचालय निर्माण और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई
आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि सरकारी विद्यालयों खासकर कन्या विद्यालयों में शौचालय का निर्माण एवं मरम्मती कार्य के तहत बक्सर जिले के नियाजीपुर, उच्च विद्यालय में शौचालय का निर्माण एवं मरम्मती कार्य एवं विद्यालय प्रांगन की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण जैसे कार्य संपन्न कराया गया। सीमा शुल्क (निवारण) द्वारा नियाजीपुर, उच्च विद्यालय एवं राजपुर उच्च विद्यालय अर्जुनपुर में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन को स्थापित किया गया जिसका लोकार्पण आयुक्त सीमा शुल्क, पटना के कर कमलों द्वारा किया गया। आयुक्त ने आगे यह भी बताया कि कन्या विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना पर विशेष महत्व देने कि आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगे भी सरकारी कन्या विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना के लिए प्रयासरत रहेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों में पढाई के साथ ही साथ स्वछता के प्रति जागरूकता फैलेगी। सीमा शुल्क (निवारण) के इस कार्य से विद्यालय की लकड़ियों में स्वछता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें