- दलित_गरीबों के वास आवास और 2लाख अनुदान के लिए मधुबनी जिला में विराट आंदोलन होगा
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का मिथिला डेवलपमेंटल अथॉरिटी बनाने की मांग जायज
कलुआही/मधुबनी,15 सितंबर (रजनीश के झा)। भाकपा माले मधुबनी जिला कमिटी की बैठक कलुआही में अबकाशप्राप्त कर्नल लक्ष्मेश्वर मिश्र के आवास पर जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा के नीतीश राज में मिथिला लेबर सप्लाई जोन बन गया है।इलाके के सारे उद्योग धंधे एक एक कर बंद हो गए। बाढ़–सुखाड़ की मार झेलने को जनता अभिशप्त है।कोसी–मेची नदी जोड़ परियोजना से मिथिला, कोसी,पूर्णिया को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री, बाढ़ –सुखाड़ का स्थाई निदान,अनगिनत सरकारी तालाबों का जीर्णोधार, वेट लैंड एरिया का डेवलपमेंट,दलितों–गरीबों के बच्चे की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी,केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण आदि मुद्दे के साथ ही मिथिला का विकास हो सकता है।इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मिथिला विकास प्राधिकरण का प्रस्ताव लाना स्वागत योग्य कदम है।भाकपा माले इस दिशा में लगातार आवाज उठाती रही है।कई विकास सम्मेलन हुए हैं। जल्द ही व्यापक भागीदारी वाला मिथिला विकास सम्मेलन आहूत किया जायेगा।जेडीयू नेता के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि दलितों खासकर मुसहरों की जमीन हड़पने वाले लोग मिथिला विकास के विरोधी हैं।20 वर्षों से सत्ता में रहने वाले लोग बताएं कि कितने बंद कारखाने चालू हुए हैं अथवा नए खुले हैं! आगे उन्होंने कहा कि दलित–गरीबों के वास आवास और 2लाख रुपए की सहायता को लेकर बिहार सहित पूरे बिहार में आंदोलन चल रहा है।भाजपा की नीतीश सरकार का भ्रष्ट प्रशासन गरीबों को गरीबी का आय प्रमाण पत्र देने से मना कर रहा है। जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि बेनीपट्टी, कलुआही, राजनगर, जयनगर में प्रदर्शन हुए हैं और 23 सितंबर को मधवापुर,28 सितंबर को लौकही और 30 सितंबर को हरलाखी ,अंधराठाढ़ी,लखनौर में गरीबों का विशाल प्रदर्शन होगा। आइसा के राज्य नेता मयंक ने कहा कि मधुबनी में लाल झंडा आंदोलन की मजबूती में हम अपने आपको समर्पित करेंगे। बैठक को अन्य लोगों के अलावे उत्तिम पासवान,श्याम पंडित, कामेश्वर राम, योग नाथ मंडल,शांति सहनी,विश्वंभर कामती,मदनचंद्र झा,महाकांत यादव ,योगेंद्र यादव ने भी संबोधित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें