लड़कियों तुम आवाज़ उठाओ,
जुर्म के खिलाफ आवाज उठाओ,
आज उठाओ, कल उठाओ,
हमेशा तुम आवाज़ उठाओ,
नहीं डरो किसी से तुम,
ये आज कह कर जाओ,
लड़की हो तुम, अपनी पहचान बनाओ,
नहीं सहोगी कोई जुर्म तुम,
आज ये ऐलान कर के दिखाओ,
बहुत हुआ भेदभाव तुम्हारे साथ,
अब ये ख़त्म कर के दिखाओ॥
मीनाक्षी
चौरसो, उत्तराखंड
चरखा फीचर्स
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें