बक्सर : गांधी जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समारोहपूर्वक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

बक्सर : गांधी जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समारोहपूर्वक

  • एम.पी.हाई स्कूल मे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सघन पौधा रोपण कार्यक्रम।       

Gandhi-jayanti-buxar
बक्सर, 2 अक्टूबर (रजनीश के झा)। गांधी जयंती के अवसर पर बक्सर के एम.पी.हाई स्कूल मे चल रहे तीन दिवसीय स्वच्छता ही सेवा( स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता ) फ़ोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ रंगा-रंग समापन।मुख्य मंच से गांधी जयंती के अवसर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन रविवार  के कार्यक्रम में  स्कूल के बच्चों के साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया।  


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना से नोडल अधिकारी सर्वजीत सिंह ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी के मद्यम से गांधी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है।हम जिस तरह से आज के समय मे अच्छा दिखने के लिए अपने मोबाईल मे फ़िल्टर का इस्तिमल करते है ताकि सुंदर दिखे।ठीक उसी प्रकार से प्रकृति ने भी हमारे हमारे पर्यावरण को सुंदर बनाया है हमे उसको बचना होगा ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक सुंदर और स्वच्छ वातावरण दे सके। गांधी जी स्वच्छता को लेकर निरंतर सजग रहे। हमे भी उनके विचारों का अनुसरण करना होगा।तभी हम आज के कार्यक्रम की मूल भवन से जुड़ पाएंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डी.पी.ओ,जलशक्ति,बक्सर  शैलेश कुमार ने अपने सम्बोधन मे कहा की हमे अपने विचरो मे स्वच्छता रखना होगा तभी हम अपने आस-पास भी सफाई रख सकते है। स्वच्छता सिर्फ संबंधित विभाग या सरकार का काम नहीं है बल्कि हम सब के सार्थक प्रयास से संभव है।उन्हों ने बच्चों से कहा कि जो भी कार्यक्रम हो रहा है उसको आपको ध्यान से सुनना होगा और उसमे भाग लेने होगा ताकि सभी जानकारियों से हम लाभान्वित हो सकेंगे। 


मंच का संचल करते हुए कैम्प अधिकारी अमरेन्द्र मोहन ने कहा की विभाग का मकसद है कि कार्यक्रम के माध्यम से संबंधित विषय की सही जानकारी लोगों तक पहुँच सके।उन्होंने दर्शकों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रश्नों का सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे काफी उत्साहित दिखे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल जन चेतना के कलाकारों  द्वारा नाटक के मंचन के साथ गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई। समापन समारोह के अतिथियो द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर एम.पी.हाई स्कूल के प्रांगण मे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अंतर्गत पौधा रोपण अभियान के तहत पर्यावरण को बचाने के लिया सघन पौधा रोपण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित विभाग के राकेश,अशोक कुमार सहित अन्य लोंग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: