विचार : साहित्य में नाम की महिमा! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अक्टूबर 2024

विचार : साहित्य में नाम की महिमा!

साहित्य और कला के क्षेत्र में 'नाम' का महत्व खूब रहा है। जब कोई रचनाकार अपनी प्रतिभा, लगन और कड़ी मेहनत से एक विशिष्ट स्थान प्राप्त कर लेता है, तब उसका नाम ही एक ब्रांड बन जाता है। यह एक ऐसी वास्तविकता है जिस पर गंभीर विमर्श की आवश्यकता है। महादेवी वर्मा का उदाहरण इस संदर्भ में बेहद प्रासंगिक है। 'धर्मयुग' पत्रिका के दीपावली विशेषांक में उनकी कविताओं का प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित होना केवल एक परंपरा नहीं थी, बल्कि यह साहित्यिक जगत में 'नाम' की शक्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण था। उनकी तत्सम शब्दावली से युक्त कविताएं, जैसा कि कहा गया है, किसी भी प्रतिभाशाली नवोदित कवि द्वारा रची जा सकती थीं, लेकिन प्रकाशित महादेवी की ही होती थीं।


यह स्थिति कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठाती है, जैसे :

किसी रचनाकार को शीर्ष तक पहुंचने में वर्षों की साधना लगती है और इस यात्रा में उसे असंख्य चुनौतियों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, यहाँ तक कि प्रारंभिक दौर में अस्वीकृति और उपेक्षा भी सहनी पड़ती है। एक बार स्थापित होने के बाद नाम ही पर्याप्त हो जाता है तथा रचना की गुणवत्ता गौण हो जाती है और नाम की महिमा को तरजीह दी जाती है।फलस्वरूप नई  प्रतिभाओं के लिए चुनौतियां शुरू ही जाती हैं क्योंकि स्थापित नामों के वर्चस्व के कारण नई प्रतिभाओं को अवसर कम मिलने लगते हैं।समान या बेहतर रचना होने पर भी इन नवोदितों को मान्यता अथवा छपने के लिए जगह नहीं मिलती है और बहुत संघर्ष करना पड़ता है।इस सारी प्रकिया में एक तरह से रचना के बजाय रचनाकार का नाम महत्वपूर्ण हो जाता है।


इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ सुझाव:

1. साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं को नई प्रतिभाओं को विशेष स्थान देना चाहिए।

2. रचना के मूल्यांकन में वस्तुनिष्ठता पर जोर दिया जाना चाहिए।

3. पढ़ने के लिए रचना का चयन करते समय पाठकों को भी रचना के स्तर पर ध्यान देना चाहिए, न कि केवल नाम पर।

4. साहित्यिक संस्थाओं को नए लेखकों के लिए मंच प्रदान करना चाहिए।


यों साहित्य में 'नाम' की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता। यह एक रचनाकार की दीर्घकालीन साधना का परिणाम होता है। लेकिन इससे साहित्य की गुणवत्ता प्रभावित न हो, इसका ध्यान रखना आवश्यक है। नई प्रतिभाओं को अवसर मिलें और साहित्य का मूल्यांकन वस्तुनिष्ठ मापदंडों पर हो, यह सुनिश्चित करना साहित्यिक लेखन से जुड़े नियंताओं का दायित्व है।






—डॉ० शिबन कृष्ण रैणा—

कोई टिप्पणी नहीं: